By  
on  

सिंगर फरहाद हुमायूं के असामयिक निधन ने भारत-पाक सेलेब्स को किया शॉक, आतिफ असलम, अली जफर, अर्जुन माथुर ने व्यक्त की संवेदना

पाकिस्तानी संगीतकार फरहाद हुमायूं के असामयिक निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. वह 42 वर्ष के थे जब उन्होंने अंतिम सांस ली. फरहाद के निधन की खबर की घोषणा उनके बैंड ओवरलोड के आधिकारिक फेसबुक पेज पर की गई है.

पोस्ट में लिखा गया था, "शानदार फरहाद हुमायूं आज सुबह सितारों के लिए हमें छोड़ गए. चुनौतियों का सामना करने के लिए जिद्दी, अपने मूल्यों में अडिग, उदार, मजाकिया! फादी अपने समय से बहुत आगे थे, दोनों भावना और कला में."

इस दुखद खबर पर अपना शोक व्यक्त करते हुए आतिफ असलम ने ट्वीट कर लिखा, "हमें बेहतरीन म्‍यूजिक, अच्‍छा समय और मेरे पहले ऐल्‍बम पर प्‍ले करने के लिए थैंक्‍यू फादी.दोस्‍त, मैं हमारे एकसाथ काम करने को लेकर रोमांचित था. मैंने गाने के बोल भी लिख लिए थे लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि हम इसे पूरा नहीं कर पाएंगे. आपकी विरासत, आग, जुनून और पागलपन वाला साहस हमेशा जिंदा रहेगा। आप स्‍टूडियो में खतरनाक थे."

(यह भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ़ का हुआ निधन, राज कुमार राव और स्वरा भास्कर ने दी श्रद्धांजलि )

वहीं एक्टर अली जफर ने फरहाद को याद करते हुए ट्वीट में लिखा है, "अलविदा पुराने दोस्‍त. आप कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन थे. आपके संगीत और लोगों की जिंदगी के लिए योगदान को कुछ लाइन्‍स में परिभाषित नहीं किया सकता है. आप म्‍यूजिशन और परफॉर्मर से कहीं ज्‍यादा थे. आप फाइटर थे, आप महान थे. रेस्‍ट इन पीस."

'मेड इन हेवन' ऐक्टर अर्जुन माथुर ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस खबर से उनका दिल टूट गया है.

(Source: Twitter/ instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive