By  
on  

बोमन ईरानी ने मां जेरबानू ईरानी के निधन के बाद लिखा भावुक नोट, कहा- 'आखिरी रात उन्होंने मलाई कुल्फी और आम मांगे थे'

एक्टर बोमन ईरानी की मां जेरबानू ईरानी का निधन हो गया. बोमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी.  उन्‍होंने बताया कि उनकी 94 वर्षीय मां ने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

बोमन ने मां की तस्‍वीर शेयर करते हुए इंस्‍टाग्राम पर लिखा, 'मां ईरानी ने नींद में ही इस दुनिया को शांति से अलविदा कह दिया. वह 94 वर्ष की थीं, उन्होंने 32 साल की उम्र से ही मेरे लिए मां और पिता, दोनों के किरदार निभाए थे. वह बहुत जिंदादिल थीं और कई मजेदार कहानियों से भरी थीं जो सिर्फ वही कह सकती थीं. जब भी वह मुझे फिल्मों के लिए भेजती थीं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखती थीं कि कंपाउंड किड्स मेरे साथ रहें. वह हमेशा कहती थीं कि पॉपकार्न मत भूलना. उनको अपना भोजन और गाने पसंद थे। इसके साथ ही वह तेजी से विकीपीडिया और आईएमडीबी पर तुरंत फैक्ट चेक कर सकती थीं.'

अपने मजाक के साथ किसी का अपमान न करने के लिए सावधान रहें लेकिन किसी को इतना भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए, यह सिर्फ एक हंसी है बोमन ईरानी और अरशद वारसी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Boman Irani (@boman_irani)

बोमन आगे लिखते हैं, 'वह हमेशा कहती थीं कि तुम एक अभिनेता इसलिए नहीं हो कि लोग तुम्हारी तारीफ करें. तुम एक अभिनेता हो ताकि तुम लोगों को खुशी दे सको. हमेशा लोगों को खुशी दो. आखिरी रात उन्होंने मलाई कुल्फी और आम मांगे थे. वह चाहतीं तो चांद और तारे भी मांग सकती थीं। वह एक स्टार थीं और हमेशा रहेंगी.'
बता दें, बीते साल 18 नवंबर को बोमन ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी थी और इस पर एक पोस्ट शेयर किया था. दिसंबर 1959 में बोमन के जन्म से छह महीने पहले जेरबानू के पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने घर की दुकान का कामकाज अपने हाथ में ले लिया था.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive