फिल्म 'यहां' से बॉलिवुड डेब्यू करने वाली मिनिषा लांबा ने अपने करियर में 'हम तुम शबाना', 'बचना ए हसीनों' जैसी कई फिल्मों में दमदार भूमिकाए निभाई है. पर काफी समय से मिनिषा अपनी फिल्मों को लेकर नहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल थोड़े टाइम पहले खबर आई थी कि मिनिषा ने अपने पति रयान थाम से तलाक ले लिया है और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था. मिनिषा ने साल 2015 में शादी की थी, वहीं शादी के थोड़े टाइम बाद से ही कपल के बीच मनमुटाव चल रहा था. वहीं हाल ही में मिनिषा ने अपने डायवोर्स पर खुलकर बात की है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए मिनिषा लाम्बा ने कहा कि, 'इस बात को मैं ऐसे कहना चाहूंगी कि हर किसी को अपनी जिंदगी में खुश रहने का अधिकार होता है. पहले समाज में तलाक को अच्छी निगाह से नहीं देखा जाता था मगर अब जब औरत आत्मनिर्भर हुई है या वह अपना मत रखने में समर्थ है तो नजरिया बदला है. पहले रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी सिर्फ औरत की हुआ करती थी. सारी कुर्बानी करने ठेका उसी ने लिया होता था लेकिन अब औरत समझ गई है कि वह अपनी शादी से खुश नहीं है तो उसे भी उस रिश्ते से निकल जाने का अधिकार है. वेस्ट में तो सेल्फ लव का कॉन्सेप्ट बहुत मजबूत है. सेल्फ लव का मतलब सेल्फिश होना नहीं है. डॉयवॉर्स आसान नहीं होता मगर जब रिलेशनशिप टॉक्सिक हो जाए तो निकलना ही सही है. मैं यह भी कहना चाहूंगी कि आपकी शादी या रिश्ता आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा हो सकता है मगर आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकता. दुर्भाग्य से महिलाओं की पहचान उनके रिलेशनशिप और मैरिटल स्टेटस से होती है लेकिन अब वक्त बदल रहा है.'
मां सारिका और पिता कमल हासन के तलाक से खुश थीं श्रुति हासन, बताई यह वजह
मिनिषा ने आगे कहा कि, 'शादी और प्यार-मोहब्बत को लेकर मेरे मन में बिल्कुल भी कड़वाहट नहीं है क्योंकि मैं यंग हूं, खूबसूरत हूं. फिर यह कोई रूल थोड़े ना है कि आप जिंदगी में एक ही बार प्यार कर सकते हैं. आप चोरी या डकैती नहीं कर सकते मगर आप सिंगल हैं और आपका एक रिश्ता नहीं चला तो आपको प्यार करने का हक है.'
बता दें कि, मिनिषा लांबा और रयान थाम की मलाकात साल 2013 में जुहू स्थित नाइट क्लब ट्रायलॉजी में हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था और 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद दोनों ने साल 2015 में दोनों ने शादी की थी.
(Source: NavBharat Times)