By  
on  

'अधिकारी ब्रदर्स' के संस्थापक गौतम अधिकारी का निधन

टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी 'अधिकारी ब्रदर्स' के संस्थापक गौतम अधिकारी का 67 साल की उम्र में शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 2.30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गौतम के भाई की पत्नी कंचन अधिकारी ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हुई. सब टीवी के सह-संस्थापक मार्कंड ने बताया कि गौतम पहले किडनी प्रत्यारोपण' की समस्या से जूझ रहे थें लेकिन कुछ समय से उनकी तबियत में सुधार था.

बता दें, गौतम अधिकारी सबसे पुराने टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस "अधिकारी ब्रदर्स' के संस्थापको में से एक है. वो 'SAB TV' समूह के अध्यक्ष और निदेशक थें. 1985, में गौतम और मार्कंड ने एक छोटे परिवार की स्वामित्व वाली साझेदारी से फर्म शुरू किया और 1995 में ये भारत में पहली सार्वजनिक रूप से प्रोडक्शन कंपनी बन गई. सब टीवी चैनल अपने कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता है और आज घर-घर में इसकी लोकप्रियता है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कॉमेडी की दुनिया का नंबर 1 शो है.

साल 1999 में गौतम अधिकारी का नाम 'लिम्का बुक रिकॉर्ड' में अधिकतम एपिसोड निर्देशन के लिए शामिल किया गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive