By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर एक्टर के दोस्त और फिल्ममेकर रूमी जाफरी ने किया याद, कहा- 'वे शिव के बहुत बड़े भक्त थे'

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है. पहली पुण्यतिथि पर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में करीबी दोस्त उन्हें अपने तरीके से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.जाने माने निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर रूमी जाफरी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है.

रूमी जाफरी ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी ढेर सारी यादें और अपने परिवार के साथ उनके रिश्तों के बारे में जिक्र किया है. रूमी जाफरी ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत भगवान शिव के अनन्य भक्त थे. इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने पावना फार्महाउस में भगवान शिव की बहुत बड़ी मूर्ति स्थापित की हुई थी.यहां तक कि जब सुशांत सिंह राजपूत पहली बार मुंबई में रूमी के घर आए, तो वह निजी रूप से गाड़ी से नीचे उतरे और उन्हें पार्किंग की जगह खोजने में मुश्किल हुई. फिर उन्हें रूमी के बगल की एक बिल्डिंग में जगह मिली.बिल्डिंग का नाम 'शिवशक्ति' देखकर वह बहुत उत्साहित हो गए थे.इसके अलावा रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने और अपने परिवार के साथ संबंधो पर बात की.

 

वीडियो के जरिये सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे ने दिखाई अपनी रोमांटिक और इमोशनल जर्नी, शेयर किये अनसीन फोटोज

उन्होंने कहा, 'हमारा एक गहरा रिश्ता था. सुशांत सिंह राजपूत को मेरी पत्नी का बना खाना बहुत पसंद था और वह अक्सर घर का बना खाना खाने आते थे।' रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी आखिरी व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र किया. 2020 की सुशांत के साथ उनकी आखिरी चैट में लिखा था कि सर आपको बहुत मिस कर रहा हूं और रूमी उन्हें लॉकडाउन हटने तक धैर्य रखने के लिए कहते थे.  

बता दे कि, सुशांत को पहली बार 2008 में पहली बार सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ में मौका मिला था. एकता कपूर उनके काम से प्रभावित हुईं और 2009 में ‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य किरदार का रोल ऑफर किया. इस सीरियल के बाद वो घर-घर में मानव के नाम से मशहूर हो गए। इसमें उनके साथ अंकिता लोखंडे थीं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर लोगों ने पसंद किया. इसके बाद साल 2013 मे सुशांत ने बॉलीवुड में ‘काई पो छे’ से डेब्य किया. इसके बाद सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘एमएस धोनी’, ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ सहित अन्य फिल्में की. 

पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर पर मिला था. उनके निधन के बाद बताया गया था कि वो डिप्रेशन के शिकार थे. हालांकि परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया था. मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस और पटना पुलिस कर रही थी. बाद में सीबीआई इस केस से जुड़ी. फिलहाल इस केस में जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

(Source: TOI)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive