By  
on  

कनिका ढिल्लों ने ‘जय मम्मी दी’ राइटर के ‘सेक्सिस्ट’ कमेन्ट पर किया रिएक्ट, कहा- 'तुम्हारा मटर के दाने के साइज़ का दिमाग ये नहीं प्रोसेस कर पाएगा कि एक औरत खुद से कुछ बन सकती है'

आगामी थ्रिलर "हसीन दिलरुबा" राइटर कनिका ढिल्लों की एक्ट्रेस तापसी पन्नू के लिए 2018 की रिलीज़ "मनमर्जियां" के बाद दूसरी स्क्रिप्ट है. पिछले हफ्ते ट्रेलर के लॉन्च के बाद से फिल्म को मिली सराहना से ढिल्लों खुश हैं, वहीं उन्होंने ट्विटर पर 'सेक्सिस्ट मिसोगिनिस्ट' टिप्पणी करने के लिए 'जय मम्मी दी' और 'गिन्नी वेड्स सनी' के स्क्रीन राइटर नवजोत गुलाटी को आड़े हाथ लिया है.

नवजोत ने ट्वीट कर लिखा है, "स्क्रीनराइटर के तौर पर अच्छी कमाई तभी हो सकती है अगर आप प्रोडक्शन हाउस में शादी करने की आवश्यकता है. एक बार जब राइटर परिवार का सदस्य बन जाता है, तो उसके साथ एक एक्टर-स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है. #Goals”

(यह भी पढ़ें: 'सभी विकल्प खत्म हो जाने के बाद 'हसीन दिलरुबा' मेरे पास आई': तापसी पन्नू)

हालांकि, नवजोत की बातें कनिका को अच्छी नहीं लगीं और उन्होंने बिना वक़्त गवाएं उन्हें ट्वीट कर लिखा, "हाय @Navjotalive तुम्हारे बेहद सेक्सिस्ट-स्त्री विरोधी और बेवकूफी के काफी करीब कमेंट्स पढ़कर शॉक हूं. ना ही मैं अपने काम के लिस्ट बताउंगी क्योंकि तुम्हारा मटर के दाने के साइज़ का दिमाग ये नहीं प्रोसेस कर पाएगा कि एक औरत खुद से कुछ बन सकती है. शायद तुम्हारा दिमाग काम करना बंद कर दे. दिन शुभ हो."

वह अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, "लेखक समुदाय को जिन चीज़ों का स्वागत करना चाहिए, उन पर तुम जैसे राइटर्स के बेवकूफी दिखाने के कारण, दूसरे योग्य राइटरों को भी अच्छे पैसे नहीं मिलते, जो उनका हक है—शर्म आनी चाहिए तुम्हें!"

इतना ही नहीं, कनिका का सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर लिखा, "महिला की कामयाबी का क्रेडिट उसके पति या उसके वैवाहिक घर को देने की सदियों पुरानी स्त्री विरोधी मानसिकता ने, एक राइटर को क्रेडिट देने के प्रोग्रेसिव कॉल को, एक सेक्सिस्ट रैंट में बदल दिया. बराबर क्रेडिट पाने की आपकी नैतिक मांग को, अपनी कडवाहट से मत ढंकिए."

आपको बता दें कि नवजोत द्वारा यह ट्वीट उसी दिन की गयी थी, जिस दिन 11 जून को ‘हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर जारी किया गया था. वहीं फिल्म की बात करें तो, यह कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और इरोस इंटरनेशनल और आनंद द्वारा प्रस्तुत की गई है. जबकि इसे कनिका ढिल्लों ने लिखा है. यह फिल्म 2 जुलाई, 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive