By  
on  

'द फैमिली मैन 2' में साउथ के एक्‍टर्स की तरह 'मैरी कॉम' में भी प्रियंका चोपड़ा की जगह नॉर्थ ईस्ट की एक्‍ट्रेस को लिया जा सकता था- लिन लैशराम

प्रियंका चोपड़ा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक 'मैरी कॉम' चर्चाओं में है. इस फिल्म में प्रियंका ने 'बॉक्सिंग चैंपियन' और आठ बार 'वर्ल्ड चैंपियनशिप' का मेडल जीत चुकीं 'मैरी कॉम' का किरदार निभाया था. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने एक मणिपुरी लड़की का किरदार निभाया था.  उनके लुक्स से लेकर उनके बोलने के लहजे में, मणिपुर की झलक दिखाई गई. अब फिल्म में प्र‍ियंका को मैरी कॉम के रोल के लिए कास्ट किए जाने पर मॉडल-एक्टर लिन लैशराम ने सवाल उठाये है. लिन लैशराम ने कहा कि 2014 में फिल्म की कास्ट‍िंग के दौरान भेदभाव किया गया. लिन लैशराम ने कहा है कि 'द फैमिली मैन 2' में साउथ के एक्‍टर्स काम कर सकते हैं तो 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा की जगह नॉर्थ ईस्ट की लड़की को क्यों नहीं लिया गया?.

लिन ने पहले 'द फैमिली मैन 2' को लेकर कहा, 'द फैमिली मैन 2 में तमिलनाडु और तमिल बोलने वालों को कास्ट किया गया. और इसे काफी सराहा भी गया. ऐसे में जब साउथ इंडियन कल्चर को लोग इतना पसंद कर सकते हैं तो नॉर्थ ईस्टर्न क्यों नहीं? लिन ने बताया कि जब वह मुबंई में थी तो एक आदमी ने उन्हें कोरोनावायरस पुकारा था.' लिन ने आगे कहा- 'मैं प्र‍ियंका की कड़ी मेहनत की सराहना करती हूं, वे मैरी कॉम की तरह दिखने के लिए घंटों समय बिताती थीं, पर मुझे लगता है फिल्म में कास्ट‍िंग स्टेप बहुत जरूर है. मुझे लगता है कि फिल्म की प्रामिकता के लिए, मणिपुर या नॉर्थ ईस्ट की लड़की जो हमें रिप्रेजेंट करती, को कास्ट किया जा सकता था. जब नॉर्थ ईस्ट की किसी अचिवर के रोल को प्ले करने की बारी आती है तब किसी गैर-नॉर्थ ईस्ट के व्यक्त‍ि को चुना जाता है जैसा कि मैरी कॉम मे देखा गया. वहीं दूसरी ओर, क्यों नॉर्थ ईस्ट के लोगों को आम भारतीय की तरह किसी फिल्म में नहीं लिया जाता है.' 

तुर्की में परिणीति चोपड़ा कर रही वेकेशन एन्जॉय, कजिन प्रियंका चोपड़ा को हुयी जलन 

साल 2014 की 'नेशनल ऑवार्ड विनिंग' फिल्म 'मैरी कॉम' में लिन ने मैरी की दोस्त बेमबेम का किरदार निभाया था. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की सबसे प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज 'मैरी कॉम' पर आधारित थी. आठ बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का मेडल जीत चुकीं मैरी कॉम की यह बॉयोपिक फिल्म हिट रही थी. फिल्म रिलीज के बाद प्रियंका चोपड़ा की खूब तारीफ हुई थ. फिल्म को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था.
ये भी बता दें कि. लिन 2007 की सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' में कैमियो भी कर चुकी हैं. साल 2015 की फिल्म 'उमरिका' में प्रतीक बब्बर के अपोजिट नजर आईं थी, 'रंगून' (2017) और 2019 की फिल्म 'एक्सोन' में भी लिन दिखीं थी. 
(Source: FREE PRESS GENRAL)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive