By  
on  

26 जनवरी को अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में रिलीज होगी बॉक्स ऑफिस पर

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का टकराना आम बात है लेकिन एक अभिनेता की दो फिल्में एक साथ रिलीज होना अपने आप में बहुत बड़ी होती है. माना जा रहा है कि सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन स्टारर फिल्म 2.0 और 'पैडमैन' 26 जनवरी गड्तंत्र दिवस पर रिलीज होगी. अक्षय कुमार अपने फैंस को देशभक्ति की सौगात देंगे. ये कहना होगा की 26 जनवरी अक्षय कुमार के नाम होगा. एक बॉलीवुड की फिल्म है तो एक साउथ की फिल्म है. फिल्म 2. 0 में वो विलन बने है तो 'पैडमैन' में वो हीरो की भूमिका निभाएंगे.

बता दें, हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के ऑडियो लॉन्च के लिए दुबई रवाना हुई थी. ऑडियो लांच के लिए दुबई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आसमान की ऊंचाई से फिल्‍म का पोस्‍टर लेकर कूदने से लेकर म्‍यूजिक डायरेक्‍टर ए आर रेहमान की लाइव परर्फोमेंस तक यहां सब कुछ ऐसा जबरदस्‍त था कि सब देखते रह गए. थलाइवा की एंट्री इस इवेंट में कुछ ऐसी की थी कि सब देखते रह गए. बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍ममेकर और होस्‍ट करण जौहर इस म्‍यूजिक लॉन्‍च इवेंट को होस्‍ट करते नजर आए. वहीं उनका मंच पर साथ दिया ‘बाहुबली’ के भल्‍लालदेव यानी एक्‍टर राणा दग्गबुती ने.

https://twitter.com/akshaykumar/status/924019104184524800

खबर है कि इस फिल्म के केवल ऑडियो लॉन्च पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 400 करोड़ के बजट में बनी 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी. कहा जा रहा है कि इतने महंगे बजट से तैयार होने वाली यह सातवीं नॉन-इंग्लिश फिल्म होगी. इस फिल्म को मशहूर निर्देशक शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली है.

https://twitter.com/akshaykumar/status/923999316586397696

वहीँ अगर पैडमैन की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेत्री सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य किरदार में है. फिल्म का निर्माण ट्विंकल खन्ना कर रही है और आर बल्कि फिल्म का निर्देशन करेंगे.

फिल्म की कहानी अरुणाचल प्रदेश के मुरुगनंथम की है जिसने महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन बनाने को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive