इन दिनों अक्षय कुमार दो वजहों से चर्चा का विषय बने हुए है. एक अपनी फिल्म 2. 0 और दूसरी कॉमेडियन मल्लिका दुआ से छिड़ा विवाद. टेलीविजन शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में जज बनी मल्लिका दुआ पर अक्षय कुमार की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है. इसके बाद मल्लिका दुआ और विनोद दुआ ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला. अब इस मामले में पति का बचाव करने अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना आ गई है.
https://twitter.com/mrsfunnybones/status/924503377454813185
ट्विंकल ने ट्विटर पर लिखा, 'द लाफ्टर चैलेंज शो में एक घंटी है, जिसे जजेस कंटेस्टेंट की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए बजाते हैं. ऐसे में जब मिस दुआ घंटी बजाने वाली थीं, तब मिस्टर कुमार ने कहा- 'मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.' यह एक संवादात्मक वाक्यांश हैं जो पुरुष और महिला दोनों उपयोग करते हैं.' उदाहरण देते हुए ट्विंकल लिखती हैं, "मैं तुम्हारी बजा दूंगा या मेरी बज गई. ऐसे वाक्य लगातार इस्तेमाल होते हैं. रेड एफएम की टैगलाइन 'बजाते रहो' है.'
अपनी पोस्ट में अभिनेत्री ने मल्लिका के पिता विनोद दुआ को भी आड़े हांथो लिया और लिखा, "मिस्टर दुआ, मिस दुआ के पिता ने एक पोस्ट में लिखा, जो कि अब डिलीट की जा चुकी है, 'मैं इस बेवकूफ अक्षय कुमार को सबक सीखा दूंगा.' क्या मिस्टर दुआ के शब्दों को ज्यों-का-त्यों मान लेना चाहिए या इसका संदर्भ निकालना चाहिए.'
आखिर में ट्विंकल खन्ना ने लिखते हुआ कहा, 'शब्द, खासतौर पर जो हास्य के रूप में इस्तेमाल किए गए हों, उसे मजाक में लेना चाहिए. मैंने हमेशा से ही कॉमेडी की आजादी पर जोर दिया है.'