अक्षय कुमार के दिल में देश के जवानों के प्रति खास जगह है. वो हमेशा जवानों के लिए कुछ न कुछ करते दिखाई देते है. गुरुवार दोपहर को वो उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल पहुंचे. इस दौरान वहां जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही बीएसएफ के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि अभिनेता आज दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से तुलैल के नीरू गांव पहुंचे. उनका नीरू गांव में सेना और बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है.
अक्षय ने नीरू गांव में स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दिए. साथ ही उन्होंने नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों से बातचीत की. वहां तैनात बीएसएफ यूनिट द्वारा आयोजित एक समारोह में स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया.
(Source: Instagram)