By  
on  

करण जौहर ने पिता यश जौहर की याद में लॉन्च किया फाउंडेशन, इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े जरूरतमंद लोगों की मदद करना है लक्ष्य

'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' इन सभी फिल्मों में आपको एक खास बात मिलेगी, वो है भव्य सेट, शानदार लोकेशन, भारतीय परंपराएं और पारिवारिक मूल्य. धर्मा प्रोडक्शन के संस्थापक यश जौहर की फिल्मों की यही तो खासियत थी. यश जौहर को हमेशा लोगों के दर्द को समझने, पारिवारिक वैल्यूज से जुड़े व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. वहीं अब इसी कड़ी में करण जौहर ने पिता को ट्रिब्यूट देने के लिए कुछ खास किया है. इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपने पिता की याद में यश जौहर फाउंडेशन को लॉन्च किया है. 
फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा, 'यह मेरे लिए पिता की याद में और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया एक प्यार है. मुझे यश जौहर फाउंडेशन को लॉन्च करने पर बहुत प्राउड हो रहा है, इस फाउंडेशन का लक्ष्य इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े जरूरतमंद लोगों की मदद करना है. हम इसके तहत हमने लॉन्ग टर्म परमानेंट प्लान के कार्यान्वयन की शुरुआत की है जो इंडस्ट्री में लोगों और उनके परिवारों के जीवन को नई दिशा देगा. हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोरोना महामारी के दौरान भी किसी जरूरतमंद को आसानी से जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.'
क्या करण जौहर ने कर ली है 'कॉफी विद करण 7' लाने की तैयारी ? शेयर की इशारा करती तस्वीर

(Source: Twitter) 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive