नीना गुप्ता को इंस्टाग्राम पोस्ट में काम मांगने के बाद हुई थी शर्मिंदगी महसूस, बेटी मसाबा गुप्ता ने ऐसे कर दिया था उन्हें आश्चर्यचकित

By  
on  

नीना गुप्ता ने हाल ही में जारी की गयी अपनी बुक, 'सच कहूं तो' में अपनी जिंदगी के कई अनकहे पन्नों को खोला है. ऐसे में उन्होंने अपनी बुक में उस पल के बारे में भी बात की है, जब उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर काम मांगने की वजह से बाद 'शर्मिंदगी महसूस हुई थी. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा किस्सा.

अपने वायरल 2017 पोस्ट के बारे में, जिसमें उन्होंने लिखा था की वह मुंबई में रहने वाली एक एक्ट्रेस हैं जो काम की तलाश में है, नीना ने लिखा कि वह पोस्ट साझा करने के बाद चोकड़ और शर्मिंदगी से घुट गई' थी. उन्होंने लिखा है, "मैं मीडिया को संभाल सकती थी. मेरे दोस्त भी मुझसे पूछ रहे थे कि क्या मैं ठीक हूं, क्या मेरी शादी और जीवन ठीक है. मैं वह भी मैं संभाल लेती लेकिन मुझे सबसे ज्यादा डर मेरी बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता को लेकर था कि वह क्या कहेगी."

(यह भी पढ़ें: 'खल नायक' के सॉन्ग 'चोली के पीछे' में डायरेक्टर सुभाष घई ने की थी नीना गुप्ता से पैडेड ब्रा पहनने की डिमांड)

नीना को आश्चर्यचकित करते हुए मसाबा ने उनका पोस्ट शेयर किया और लिखा कि वह इससे प्रेरित हैं. नीना ने कहा, "जब मैंने सोशल मीडिया में एक और सबक की उम्मीद करते हुए कॉल या गुस्से वाले टेक्स्ट का इंतजार कर रही थी, तब झे अपनी बेटी से एक लंबा और सुंदर संदेश मिला, जिसने मेरे पोस्ट को अपने फॉलोवर्स के साथ साझा किया था."

नीना गुप्ता ने लिखा था, 'मैं मुंबई में रहती हूं और मैं अच्छी अभिनेत्री हूं. मैं अच्छा काम तलाश रही हूं." यह पोस्ट उन्होंने आज से 4 साल पहले यानी जुलाई 2017 को पोस्ट किया था. 

(Source: Sach Kahun toh )

Recommended

Loading...
Share