By  
on  

टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी फेक वैक्सीनेशन का शिकार, 356 कर्मचारियों को नहीं मिला सर्टिफिकेट

मुंबई में वैक्सीनेशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक और  'रेस' समेत बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों  प्रोड्यूसर रमेश तौरानी इसके शिकार हुए हैं. हाल ही में उन्होंने प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले 356 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाया था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद अब तक उनके किसी भी कर्मचारी को वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है. रमेश तौरानी को इस मामले पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.

दरअसल, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने 29 मई और 3 जून तक अपने स्टाफ के लिए एक वैक्सीन प्रोग्राम आयोजित किया था. जहां पर उनके स्टाफ के सभी मेंबर को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. लेकिन अब तक किसी को भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर जब हमारे स्टाफ के लोगों ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि 12 जून तक हमें सर्टिफिकेट मिल जाएंगे, लेकिन आज तक किसी को नहीं मिला. टिप्स के रमेश तौरानी द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत उनकी कंपनी और फिल्म‌ की यूनिट से जुड़े 365 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया था मगर सर्टिफिकेट के नाम पर अब तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा है.

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और उनके बॉयफ्रेंड विग्नेश ने साथ में लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

इस पूरे मामले पर एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रमेश तौरानी ने कहा, 'हमने 29 मई औए 3 जून को अपने ऑफिस के स्टाफ, अपनी नई फिल्म से जुड़ी यूनिट के लोगों और उनसे संबंधित अन्य लोगों के लिए टीकाकरण की मुहिम का आयोजन किया था लेकिन हमें अभी तक सर्टिफिकेट नहीं दिये गये हैं. ऐसे में जब मेरे दफ्तर के लोगों ने राजेश पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि सभी के सर्टिफिकेट इस शनिवार (12 जून) तक आ जाएंगे. हमने 365 लोगों का वैक्सीनेशन प्रति डोज 1200 के हिसाब से लगवाया था. इसपर हमने जीएसटी की रकम भी चुकाई थी."
वहीं मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक और प्रोडक्शन हाउस ने शिकायत दर्ज कराई है. रमेश तौरानी ने कहा, 'ऐसे में अब हमें इस बात की चिंता है कि हमारे लोगों को कोविडशील्ड का असली डोज लगाया गया है या फिर सलाइन का पानी चढ़ाया गया है. इस मामले की जांच मुम्बई पुलिस कर रही है जिससे इस मामले की पूरी हकीकत जल्द ही सामने आ जाएगी.'


रमेश तौरानी की कंपनी ने एसपी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की सहायता से अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण मुहिम का आयोजन किया था. रमेश तौरानी का कहना है कि उन्हें बताया गया कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल से मिलेगा मगर 15 दिनों से ज्यादा के इंतजार के बावजूद वे अब भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का इंतजार ही कर रहे हैं.

(Source: APB)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive