सब जानते है कि अक्षय कुमार के दिल में भारतीय जवानों के लिए कितनी हमदर्दी है. वो सेना के जवान और उनके परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो सेना के जवानों से पूछते हैं कि वो सबसे ज्यादा किसे मिस करते हैं. अक्षय के इस सवाल पर एक जवान कहते है कि उन्हें घर की बहुत याद आती है, किसी को घर के खाने की याद आती है तो किसी को बीवी के हाथ के खाने की. अक्षय कुमार सेना के जवानों के लिए घर का खाना बनाते है. वो जवानों के लिए सिर्फ खाना नहीं बनाते बल्कि उनके साथ खाना भी खाते हैं. बता दें, अक्षय ने यह वीडियो फार्च्यून फ़ूड के लिए शूट किया है. वीडियो में वो घर के खाने के लिए फार्च्यून तेल के महत्व को बता रहे है.
https://twitter.com/akshaykumar/status/924886102262956032
दरअसल बहुत कम लोग जानते है कि खाने और सेना के जवानों से अक्षय कुमार का बहुत पुराना रिश्ता है. अक्षय कुमार के पिता हरी ओम भाटिया एक मिलिट्री ऑफिसर थे और फिल्मों में आने से पहले अक्षय बैंकॉक के एक रेस्टोरेंट में शेफ (बावर्ची) थे.
https://twitter.com/rajnathsingh/status/924559255646040064
रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार से मुलाकात की और भारतीय जवानों की मदद के लिए प्रशंसा की. अप्रैल महीने में राजनाथ सिंह और अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर' एक ऑनलाइन एप लॉन्च किया.
कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के एक आर्मी ऑफिसर के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद और कुछ मिठाईयां दिवाली के मौके पर भिजवाई थी.