कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बायोग्राफी 'An Ordinary Life' को लेकर चर्चा में हैं. बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' में कई महिलाओं के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है, इसे लेकर वे लगातार विवादों में बने हुए हैं. अब इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ दिल्ली के एक वकील ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. विवाद को बढ़ता देख नवाज ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए किताब को वापस लेने का फैसला किया है.
नवाज ने ट्वीट किया, 'मैं उन सबसे माफी मांगना चाहता हूं, जिनकी भावनाएं मेरे किताब की वजह से आहत हुई हैं. मुझे इसका पछतावा है और मैं अपनी किताब को वापस लेता हूं.'
https://twitter.com/Nawazuddin_S
इस पूरे मामले पर नवाज के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि मेरे क्लाइंट नवाजुद्दीन की किताब से अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत हुई दरअसल वो किसी का अपमान नहीं करना चाहते हैं. अब वो अपनी किताब वापस ले रहे हैं.
फिजिकल रिलेशन की बात कबूली
आपको बता दें कि अपनी बायोग्राफी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘मिस लवली’ की को-स्टार निहारिका सिंह के साथ भी फिजिकल रिलेशन होने की बात कबूली है. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि कैसे पहली बार निहारिका के घर जाने पर वो उन्हें सीधा उनके बेडरूम तक ले गए थे और फिर रिश्ता कायम किया. हालांकि निहारिका के साथ उनका ये रिश्ता सिर्फ डेढ़ साल में ही टूट गया क्योंकि उस दौरान निहारिका के अलावा नवाजुद्दीन सुजैन नाम की यहूदी लड़की को भी डेट कर रहे थे और यह बात निहारिका सिंह को पता चल गई थी.
मटन खाने के लिए बुलाया घर
किताब में उन्होंने लिखा, ‘मिस लवली की शूटिंग चल रही थी. हम डांस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी मेरी को-स्टार निहारिका सिंह को कुछ हुआ. उसके बाद वह मुझसे दूर-दूर रहने लगी. मैं परेशान था. वह काफी दोस्ताना रहती थी और बातें भी करती थी. मैंने सोचा उससे पूछना ही बेहतर रहेगा. मैंने कई बार उससे पूछा….फिर एक दिन मैंने उसे घर मटन खाने के लिए बुलाया, जो मेरी स्पेशलिटी थी. वह मान गई न सिर्फ उसने प्लेट में मौजूद सारा खाना खाया बल्कि उसकी तारीफ भी की.