कोरोना के कहर के चलते पिछले साल से थिएटर्स बंद है. बीच में कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम होने पर कुछ समय के लिए थिएटर्स खुले थे पर स्थिति फिर से खराब होने पर सिनेमाघऱ बंद हो गए है. वही काफी टाइम से थिएटर्स बंद होने के चलते कई बड़ी फिल्मे OTT पर रिलीज हो रही है. हर बड़े सुपरस्टार की फिल्में ओटीटी की और रूख कर रही है. कई फिल्म मेकर्स ने तो अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया वहीं, कुछ ऐसे भी है जो सिनेमाघरों के खुलने का अभी भी इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल ही मे साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी. खबर थी कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. वहीं खबर फैलने के बाद एक्टर ने खुद इस पर रिएक्ट किया.
रिपोर्ट्स थी कि, 'लाइगर सिनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लाइगर के मेकर्स को लगभग 200 करोड़ का ऑफर दिया है. फिल्म के सेटेलाइट्स राइट्स सभी भाषा में है.' वहीं इन मीडियो रिपोर्टर्स पर फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा ने रिएक्ट करते हुए खबरो को नकार दिया है. विजय ने इस खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ये बहुत कम है, हम थिएटर्स में ज्यादा कर सकते है.'
क्या कैटरीना कैफ के साथ अपनी अगली फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे विजय देवरकोंडा ?
Too little.
I’ll do more in the theaters. pic.twitter.com/AOoRYwmFRw— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 21, 2021
कोरोना लॉकडाउन के बाद फिल्म की शूटिंग रूकी पड़ी है. खबर है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होगी. फिल्म से विजय का लुक पहले ही शेयर किया जा चुका है. इससे पहले फिल्म को लेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने एक स्टेटमेंट जारी कर लिखा था कि, 'इस परीक्षा की घड़ी में, हम आशा करते हैं कि आप सभी घर के अंदर रह रहे हैं और अपने और अपने प्रियजनों की देखभाल कर रहे हैं. हम सभी 9 मई को LIGER के लिए एक पावर पैक टीज़र रिलीज करने की तैयारी में थे. लेकिन, चल रही स्थिति के कारण देश मुश्किल झेल रहा है, इसलिए इसे सही समय आने पर साझा करने की उम्मीद के साथ हमने इसे स्थगित करने का फैसला किया है.'
In light of the current environment and the testing times our country is facing, our focus is solely on helping the community. Therefore, we have decided to postpone the release of the teaser of #LIGER. We hope you’re staying safe, staying healthy and staying home. pic.twitter.com/JmPSvhch8Y
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 9, 2021
लीगर में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, अलि और गेटअप श्रीनू भी हैं. फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण पुरी जगन्नाध, करण जौहर और चार्मी कौर साथ मिलकर कर रहे हैं.
(SourceL Twitter_