10 साल बाद निर्देशक इम्तियाज अली और शाहिद कपूर एक बार फिर बड़े परदे पर साथ काम करते नजर आएंगे. माना जा रहा कि इम्तियाज अली, शाहिद कपूर के साथ एक और लव स्टोरी बनाने के विचार में है. फिल्म की शूटिंग अगले साल 2018 में शुरू होगी.
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मुंबई और विदेश के कुछ हिस्सों में शूट की जाएगी. वहीं अब तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. शाहिद कपूर के अपोजिट कास्ट होने वाली एक्ट्रेस की खोज अब तक पूरी नहीं हो पाई है.
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में शाहिद ने माना कि 'जब वी मेट' में उनकी परफॉरमेंस बहुत ही अंडररेटेड थी. वहीं इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है कि करीना कपूर खान फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा सकती हैं. आखिरी बार शाहिद कपूर और करीना कपूर 2016 में फिल्म 'उड़ता पंजाब' के प्रमोशन के दौरान साथ नजर आए थे.
शाहिद और करीना करीब 9 साल बाद किसी फिल्म में साथ नजर आए थे. 'जब वी मेट' के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और उसके बाद इनकी एक और फिल्म आई जिसका नाम था 'मिलेंगे-मिलेंगे'. फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था. उस वक्त ऐसी खबर थी कि ब्रेकअप के बाद शाहिद और करीना साथ में फिल्म नहीं करना चाहते थे और इसी वजह से फिल्म के पोस्टर के लिए अलग-अलग शूट किया गया.
बता दें, शाहिद कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में व्यस्त है तो वहीं करीना कपूर खान रिया कपूर द्वारा निर्मित फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं. पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद करीना की ये कमबैक फिल्म है.