By  
on  

First Look: इस फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में द‍िखेंगे अर्जुन

साल 2017 अर्जुन कपूर के लिए कुछ खास नहीं रहा. श्रद्धा कपूर के साथ 'हाफ गर्लफ्रेंड' और चाचा अनिल कपूर के साथ फिल्म 'मुबारकां' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई. एक बार फिर अर्जुन कपूर 'इशकजादे' को-स्टार परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी एक बार दर्शकों के सामने नजर आएगी. फिल्म का फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी किया है जिसमें वो पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं. इससे एक बात तो साफ हो गई कि फिल्म में वो पुलिस के किरदार में नजर आएंगे. फिल्‍म में अर्जुन कपूर एक 30 साल के हरियाणवी पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे. अपने इस पहले पोस्‍टर में अर्जुन गुस्‍से वाले लुक में नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी फर्स्ट लुक शेयर किया है.

https://twitter.com/arjunk26/status/925231365401931776

फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे है और यश राज बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म में अपने लुक के लिए अर्जुन कपूर ने काफी मेहनत की है. यश राज फिल्‍म द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार अर्जुन ने अपनी इस फिल्‍म में पुलिसवाले की भूमिका निभाने के लिए कई पुलिसवालों से मिलें. जानकारी के अनुसार अपने इस किरदार के लिए अर्जुन दिल्‍ली पुलिस के कई रैंक के अधिकारियों से मिले हैं और इसके लिए वह पुलिस अकेडमी भी गए.

अपने रोल के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने बताया, 'पुलिसवालों का किरदार निभाना हिंदी फिल्‍मों में काफी कूल समझा जाता है लेकिन दिबाकर बनर्जी की फिल्‍म में पुलिसवाले असली होते हैं और साथ ही वह एक व्‍यक्ति के तौर पर भी पेश किए जाते हैं. दिबाकर इस फिल्‍म में मेरे लुक को लेकर भी काफी साफ थे. उन्‍होंने मेरे लुक पर काफी काम किया है. मेरी मूंछे, मेरे बाल से लेकर मेरे चेहरे के निशानों तक सब पर ध्‍यान दिया गया जिससे मेरा किरदार जुड़ा हुआ है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive