बॉलीवुड अभिनेत्री और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्वर्या राय बुधवार को 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ 1994 की विश्व सुंदरी भी रह चुकी हैं. इन्होंने अपने शानदार अभिनय के साथ अपनी खूबसूरत हरी-नीली आंखों और मॉडलिंग के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. ऐश्वर्या को फिल्मों में खास योगदान के लिए 2009 में पद्मश्री और दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ और 2002 में फिल्म ‘देवदास’) से सम्मानित किया गया.
ये है ऐश्वर्या का परिवार
ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म बंट समुदाय के तुली परिवार में हुआ. इनके पिता कृष्णाराज आर्मी में बॉयोलॉजिस्ट रह चुके हैं और मां बृंदा राय गृहिणी है. इनके एक बड़ा भाई आदित्य राय है, जो मर्चेंट नेवी में इंजीनियर थे. आदित्य ने फिल्मों में निर्माता के तौर पर काम करना शुरू किया, जिसके लिए इन्होंने अपनी जॉब छोड़ी. 2007 में ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से हिंदी और तुली रीति रिवाज से शादी की. इस शादी से उन्हें 2011 में बेटी
आराध्या हुई. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन- जया बच्चन ऐश्वर्या के सास-ससुर और श्वेता नंदा इनकी ननद हैं.
अभिषेक ने पापा अमिताभ को दी अफेयर की जानकारी
2006 में फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान अभिषेक को ऐश्वर्या से प्यार हुआ और इस बारे में उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन को बताया. पिता के कहने पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को 2007 में फिल्म के प्रीमियर के दौरान प्रपोज किया. अभिषेक के इस प्रपोजल को स्वीकार करते हुए ऐश्वर्या ने उसी साल अभिषेक से शादी करने का फैसला किया.
शिक्षा
ऐश्वर्या शुरुआत से ही एक होनहार छात्रा थीं. इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से पूरी की. इसके आगे की पढ़ाई उन्होंने जय हिंद कॉलेज और डीजी रूपेल कॉलेज से पूरी की. ऐश्वर्या ने 12वीं कक्षा में 90 फीसदी अंक हासिल किए. इनका पसंदीदा विषय जूलॉजी था और वह मेडिसिन में अपना करियर बनाना चाहती थीं. एक होनहार छात्रा के अलावा ऐश्वर्या शास्त्रीय संगीत और नृत्य की अच्छी छात्रा भी थीं.
करियर
ऐश्वर्या ने 9वीं कक्षा में केमलिन पेंसिल के ऐड से अपने करियर की शुरुआत की. स्कूल और कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग करने के दौरान इन्होंने अपना करियर फिल्मों में अभिनय से बनाया. 1991 में ऐश्वर्या ने पहली बार इंटरनेशनल सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट में खिताब जीता. इसके बाद इन्हें 1993 में पेप्सी के ऐड में आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. इस ऐड में बोले गए इनके डायलॉग 'हाए, आई एम संजना' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ.
*1994 में मिस इंडिया पेजेंट में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद ऐश्वर्या को मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब मिला. इसके साथ ही उन्होंने ‘मिस कैटवॉक’, ‘मिस मिरिकल’, ‘मिस फोटोजेनिक’, ‘मिस परफेक्ट टेन’ और ‘मिस पॉपुलर’ का खिताब भी जीता.
*1997 में ऐश्वर्या राय को मणिरत्नम द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला.
*1998 में फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से ऐश्वर्या ने बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया. हालांकि यह दोनों ही फिल्में उनकी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. लेकिन इस फिल्म से उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का पहला स्क्रीन अवॉर्ड मिला.
*लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद ऐश्वर्या को पहली हिट फिल्म ‘जीन्स’ (1998) मिली. 1999 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ ऐश्वर्या राय की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई.
*पहली सुपरहिट फिल्म के बाद ऐश्वर्या ने फिल्म ‘ताल’ (1999), ‘हमारा दिल आपके पास है’ (2000), ‘देवदास’ (2002), ‘मोहब्बतें’ (2002), ‘दिल का रिश्ता’ (2003), ‘धूम 2’ (2006), ‘गुरु’ (2007), ‘जोधा अकबर’ (2008), ‘सरकार राज’ (2008) और ‘सरबजीत‘ (2016) जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार
अभिनय किया.
*2010 में फिल्म ‘गुजारिश’ के बाद ऐश्वर्या ने गर्भवती होने की वजह से 5 सालों के लिए अपने करियर को छोड दिया था. इसके बाद इन्होंने 2015 में फिल्म ‘जज्बा’ से फिल्मों में फिर से काम शुरु किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद ऐश्वर्या को 2016 में फिल्म ‘सरबजीत’ की बॉयोपिक में दलबीर कौर के किरदार को निभाते देखा गया.
*ऐश्वर्या ने अपने 19 साल के फिल्मी करियर में 45 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय किया. इसमें हॉलीवुड, बॉलीवुड, तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषाओं की फिल्में शामिल हैं.
ऐश्वर्या से जुड़ी ये खास बातें...
*फिल्म ‘देवदास’ के गाने ‘डोला रे डोला…’में ऐश्वर्या के भारी आभूषणों की वजह से उनके कानों से खून बहने लगा. लेकिन उन्होंने इसके बाद भी गाने की शूटिंग को पूरा किया.
*2004 में फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ के दौरान ऐश्वर्या और विवेक ओबेरॉय के रिलेशनशिप की खबरें भी आई. इसी वजह से सलमान और विवेक ओबेरॉय के बीच झगड़ा भी हुआ था.
*2005 में ऐश्वर्या को पहली बार कान्स फिल्म समारोह का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. इसी समारोह में 2016 में ऐश्वर्या अपनी पर्पल लिपस्टिक को लेकर भी चर्चाओं में रही. जिस पर उन्होंने कहा कि वह लॉरियल ब्रांड को प्रमोट कर रही थीं.
*2007 में ऐश्वर्या पहली ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं, जिनकी मोम की मूर्ति मैडम तुसाद म्यूजियम में रखी गई.
*फिल्म निर्देशक करण जौहर ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी मुखर्जी के रोल के लिए ऐश्वर्या राय से संपर्क किया था. लेकिन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से इन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. इसके 17 साल बाद करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या को काम करने का मौका मिला.
*ऐश्वर्या को फैंस द्वारा ‘ऐश’ बुलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इस पर उनका कहना है कि लोग मुझे ‘ऐश’ बुलाकर मेरे नाम के मतलब को खराब कर देते है.