By  
on  

New York Attack: हमले से बस पांच घर की दूरी पर थीं प्रियंका चोपड़ा

अमेरिका के मैनहैटन में एक पिकअप ट्रक ड्राइवर ने कई लोगों को कुचल दिया. हमलावर ट्रक ड्राइवर ने पैदल यात्रियों, साइकिल और बाइक की लेन में ट्रक घुसा दिया, जिस कारण आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 11 लोगों घायल हो गए. मेयर ने इसे आतंकी घटना बताया है. न्‍यूयॉर्क के गवर्नर ने इसको आतंकी हमला करार देते हुए लोन वुल्‍फ अटैक (अकेला आतंकी) कहा है.

देसी गर्ल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मेरे घर से पांच ब्लॉक छोड़कर हुई है. इन दिनों पीसी अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट क्राइम थ्रिलर 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग को लेकर न्यूयॉर्क में रह रही हैं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'यह घटना मेरे घर से पांच ब्लॉक छोड़कर हुई है. मैं काम से कार में लौट रही थी, उदासी फैलाने वाले सायरंस की आवाज इस बात का एहसास कराती है कि दुनिया की क्या हालत हो चुकी है...शांति...'

https://twitter.com/priyankachopra

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने इस घटना पर शोक भी जताया था. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया थाः एनवायसी...हमेशा की तरह जिंदादिल...आई लव यू...इस त्रासदी के शिकार परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर उज्बेकिस्तान का रहना वाला संदिग्ध आतंकी है. मिली जानकारी के अनुसार, हमले में इस्तेमाल ट्रक में आईएसआईएस के पर्चे भी मिले हैं. 29 वर्षीय हमलावर की पहचान सेफुलो साइपोव के रूप में हुई है. ड्राइवर जब ट्रक से बाहर निकला तो पुलिस ने उसे पेट में गोली मारी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावर के हाथ में दो बंदूकें थीं और वो अल्लाह हू अकबर चिल्ला रहा था.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive