By  
on  

करणी सेना करेगी भंसाली से मुलाकात, क्या होगी 'पद्मावती' रिलीज

फिल्म 'पद्मावती' को लेकर करणी सेना और भंसाली से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक छोटी सी चिंगारी ने अब आग का रूप ले लिया है.

दो दिन पहले फिल्म के 3D ट्रेलर लॉन्च के समय विरोध प्रदर्शन के डर से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थें. अंधेरी में मल्टीप्लेक्स के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थें. अब खबर आ रही है कि राजपूती सेना फिल्म की रिलीज के सिलसिले में निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली से मुलाकात करेगी.

भंसाली ने मुलाकात का समय दोपहर 1 बजे निर्धारित किया है. बता दें, बुधवार शाम खबर आई थी कि महाराष्‍ट्र में ‘पद्मावती’ को बैन करने के लिए राजपूत करणी सेना युवा मंच पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल से मुलाकात करेंगे. करणी सेना की मांग है कि फि‍ल्‍म को बैन किया जाए.

राजपूती करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में रानी 'पद्मावती' की छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. माना जा रहा है कि अलाउद्दीन खिलजी और रानी 'पद्मावती' के प्रेम प्रसंग को फिल्म में दर्शाया जा रहा है और इसीलिए फिल्म की रिलीज को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन शुरू है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स की परेशानियां बढ़ती जा रही है. कयास ये है कि ड्रीम सीक्वेंस में खिलजी और पद्मावती पर प्रेमालाप के सीन होंगे. ये कयास इल्जाम में बदले और जयपुर में लगे फि‍ल्म के सेट पर हंगामा हो गया था. भंसाली इसकी चपेट में आए और उनके साथ हाथापाई हुई.

Recommended

PeepingMoon Exclusive