By  
on  

बोनी कपूर ने हासिल किये मामूट्टी की मलयालम हिट 'वन' के रीमेक राइट्स

फिल्ममेकर बोनी कपूर ने सभी भारतीय भाषाओं के लिए मामूट्टी की मलयालम 2021 हिट राजनीतिक ड्रामा 'वन' के रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए किसी बड़े और भरोसेमंद एक्टर को बोने अप्रोच करना चाहते हैं. 

बोनी के दोस्त और पारस पब्लिसिटी के राजेश वासनी ही थे जिन्होंने बोनी को सुझाव दिया कि उन्हें 'वन' के राइट्स को हासिल करना चाहिए. अजय देवगन के साथ 'मैदान' के पूरा होने के बाद, बोनी अपनी बेटी जान्हवी कपूर के साथ 2019 की मलयालम फिल्म 'हेलेन' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे, इसके बाद 2019 की तमिल फिल्म 'कोमाली' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमे वह बेटे अर्जुन कपूर को ले रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: श्रीदेवी और पिता बोनी कपूर के रिश्ते से नाखुश थे अर्जुन कपूर, कहा- 'मैं नहीं कह सकता मेरे पिता ने जो किया वो ठीक था')

वसानी कहते हैं, "हम गर्व से कह सकते हैं कि एक कपूर ने अब साउथ इंडस्ट्री पर कब्जा कर लिया है. बोनी ने सफल 'वकील साब' को बनाया और हाल ही में, पवन कल्याण के साथ तेलुगु में 'पिंक' की रीमेक बनाई है. जल्द ही वह अजित कुमार की 'वलीमाई' को तमिल में प्रदर्शित करेंगे. इतना ही नहीं वह उदयनिधि स्टालिन के साथ तमिल में 'आर्टिकल 15' का रीमेक भी बनाने जा रहे हैं."

हालांकि, 'वन' के हिंदी रीमेक पर काम 2022 की पहली तिमाही में शुरू की जाने की उम्मीद है. वहीं, बोनी भी फिल्म के राइट्स को हासिल करने की पुष्टि कर चुके हैं.

(Source: ETimes)

Recommended

PeepingMoon Exclusive