शाहरुख़ खान स्टारर अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म 'पठान' को सुपरहिट फिल्म बनाने के लिए आदित्य चोपड़ा कोई कमी नहीं रखना चाहते. आदित्य,शाहरुख की 'पठान' के लिए हाई एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने के लिए चार एक्शन निर्देशकों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि निर्देशक-निर्माता की जोड़ी ने अभी तक बाकी स्टंट कॉर्डिनेटर्स को फाइनलाइज नहीं किया है, दक्षिण अफ्रीकी स्टंट आर्टिस्ट क्रेग मैकरे पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.
सूत्रों के अनुसार, 'क्रेग जो एक स्टंट कंपनी चलाते है, चार सदस्यीय टीम के साथ 8 जून को ही मुंबई पहुंच गए. जुहू के एक होटल में क्वारंटीन होने के बाद टीम ने शाहरुख़ और जॉन अब्राहम को जॉइन कर लिया. अगले महीने तक फिल्म के स्टार्स कुछ खास स्टंट सीन्स को शूट करेंगे. क्रेग एक निपुण मार्शल आर्टिस्ट हैं, और उन्होंने मैड मैक्स: फ्यूरी रोड (2015), एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन (2015), ब्लडशॉट (2020) और वॉर (2019) के लिए सीक्वेंस डिजाइन किए हैं.'
सूत्र ने आगे कहा, 'अलग- अलग स्टंट मास्टर्स को फिल्म में लेने के पीछे कारण है कि फिल्म में दिखाए जानेवाले स्टंट को बड़े लेवल पर दिखाया जा सके. आदित्य और मनीष जुलाई और अगस्त में यूरोप शेड्यूल प्लान करना चाहते है लेकिन ट्रेवल रेस्ट्रिक्शन्स हटने के बाद ही यह मुमकिन है. मेकर्स दो विकल्प के बीच फंसे हुए हैं. या तो वो स्टंट एक्सपर्ट्स को भारत लेकर आएंगे या फिर विदेश में जाकर इसकी शूटिंग होगी. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और डिंपल कपाड़िया इस हफ्ते वाईआरएफ स्टूडियो में शूटिंग के लिए शामिल होंगी.
लॉकडाउन से पहले टीम ने दुबई में कुछ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख़ ने दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के अंदर शूटिंग की.