2 जुलाई शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस यामी गौतम को मनी लॉन्डरिंग केस में समन भेजा.
ईडी ने एक्ट्रेस को अगले सप्ताह फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में पूछताछ के लिए लिए बुलाया है. बता दें, एक्ट्रेस को दूसरी बार समन भेजा गया है. ईडी इस समय दूसरे जोन की जांच कर रही है.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री यामी गौतम को फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए अगले सप्ताह उनके सामने पेश होने के लिए कहा है.
Mumbai: Enforcement Directorate (ED) summons actor Yami Gautam, asking her to appear before them next week to record her statement in connection with alleged irregularities under FEMA (Foreign Exchange Management Act).
(File photo) pic.twitter.com/orR0zzk2nn
— ANI (@ANI) July 2, 2021
ईडी ने यामी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए अगले हफ्ते 7 जुलाई को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है. सूत्रों का कहना है कि कुछ ट्रांसजेक्शन जांच के दायरे में आई हैं और प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि बैंक खाते यामी गौतम से जुड़े हुए हैं, जिसके बाद समन भेजा गया है.