By  
on  

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' मिलने से पहले के स्ट्रगल से दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने उठाया पर्दा, बताया इतने साल तक नहीं मिला था काम

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भले ही देखने में बेहद आसान लगती है, लेकिन इसमें खुद को बनाये रखना कितना मुश्किल है, यह बस उसमे काम करने वाले ही समझ सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं, टीवी की दुनिया में जेठालाल के नाम से जाने जानें वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर दिलीप जोशी की. एक्टर ने अपनी इस भूमिका को मिलने से पहले के स्ट्रगल को अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सभी के सामने रखा है.

स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक्टर ने कहा है, "इसमें ऐसा नहीं है कि अगर आपका कोई एक रोल हिट हो गया हो तो आगे जिंदगी भर आपको काम मिलता रहेगा. जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा मुझे मिला, उसके पहले 1-1.5 साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था."

(SC ने 'तारक मेहता' एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को 'जातिवादी टिप्पणी' करने के लिए लगाई फटकार, FIR पर लगी रोक)

दिलीप आगे कहते हैं, "जो सीरियल था वो बंद हो गई था। प्ले का रन पूरा हो गया था. तो मेरे पास बिल्कुल काम नहीं था. वो जो पीरियड था, काफी स्ट्रगल था. समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या करें, इस उमर में अब कौनसी नई लाइन पकड़ें."

TMKOC के अलावा एक्टर को हम कई फिल्मों कैसे मैंने प्यार किया, हम आपके है कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420 और दिल है तुम्हारा में देख चुके हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive