फिल्म अभिनेता कमल हासन के विवादित बयान को लेकर वाराणसी कोर्ट में शनिवार को याचिका दाखिल की गई. इस याचिका पर 22 नवंबर को सुनवाई की जाएगी.
अभिनेता कमल हासन को 'हिंदू आतंकवाद' पर की गई टिप्पणी को लेकर एक तरफ जहां दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों की नाराजगी और आलोचना झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ के रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने अभिनेता का मुंह काला करने वाले को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
अलीगढ़ में मुस्लिम यूथ असोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहम्मद आमिर राशिद ने इनाम की घोषणा करते हुए कहा, 'कमल हासन राष्ट्रविरोधी इंसान हैं. वह जानबूझकर हिंदू-मुस्लिमों के बीच की खाई को चौड़ा करना चाहते हैं. अगर हिंदू सच में अतिवादी हो जाए तो देश में कोई भी समुदाय सुरक्षित नहीं रहेगा.'
उन्होंने कहा, 'मतभेद पैदा करने वाले सभी लोगों की जीभ काटकर उनकी जुबान को बंद कर देना चाहिए. हासन पॉलिटिक्स में आने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. मैं उनका मुंह काला करने वाले को 25 हजार रुपये दूंगा.'
गौरतलब है कि अभिनेता कमल हासन ने एक तमिल मैगजीन में लिखे अपने कॉलम में परोक्ष तौर पर दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के खिलाफ टिप्पणी की थी.