By  
on  

सांड के हमले में बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी, स्टेशन मास्टर निलंबित

अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर पिछले दिनों यहां रेलवे स्टेशन एक आवारा सांड ने हमला कर दिया. हालांकि हेमा मालिनी इस हमले में बाल-बाल बच गईं, लेकिन इसके बाद स्टेशन पर आवारा जानवरों के घुसने की समस्या का समाधान नहीं निकालने के लिए स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया.

उत्तर मध्य रेलवे के मंडलीय व्यवसायिक प्रबंधक संचित त्यागी ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि सौंदर्यीकरण कार्य की संभावना का जायजा लेने पहुंचीं अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी एक आवारा सांड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई थीं. एक युवक ने समय रहते सांड को सीधे उनकी तरफ पहुंचने से रोक दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर उत्तर रेलवे जोनल कायार्लय ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लेटफार्म पर सांड की इस तरह खुलेआम मौजूदगी को प्रथम दृष्टया स्टेशन मास्टर के एल मीणा की लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.

बीते दिनों मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मथुरा स्टेशन पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं थीं. उनके साथ कई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, जो सुरक्षाघेरा बनाए हुए थे. अचानक एक सांड़ उनकी ओर हमलावर अंदाज में आने लगा. ऐन वक्त पर एक युवक ने उसका ध्यान भटकाया और हेमा मालिनी बाल-बाल बच गईं. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. एक पल को तो हेमा मालिनी भी घबरा गई थीं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive