By  
on  

आमिर खान और किरण राव के तलाक के फैसले पर दोस्त अमीन हाजी ने किया खुलासा, कहा- 'हम लोगों ने की उन्हें समझाने की कोशिश'

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के शादीशुदा जीवन में कुछ भी परफेक्ट नहीं चल रहा है. कल आमिर और उनकी पत्नी किरण राव द्वारा की गयी डिवॉर्स की घोषणा ने सभी को हैरान कर दिया है. ऐसे में उनके खास दोस्त एक्टर-फिल्ममेकर अमीन हाजी ने इसपर खुलकर बात की है.

अमीन ने कहा है, "मेरे परिवार को इस बारे में काफी पहले से मालूम था, लेकिन दोनों आज एक-दूसरे से अलग होने का एलान करेंगे. ये बात सिर्फ आमिर खान और किरण ही जानते थे. मेरे लिए ये एक बहुत बड़ा सदमा है. हमारी बात हुई तो पता चला कि आमिर और किरण अपने बेटे आजाद के साथ कारगिल में हैं. बल्कि, किरण ने तो आज सुबह ही तीनों की एक फोटो भी मुझे भेजी थी. मैंने वो फोटो अपने परिवार को दिखाई और उनसे बताया कि वो लोग अभी भी साथ हैं, बस उनका मैरिटल स्टेटस बदला है. हम लोगों ने उनसे बात करने की कोशिश भी की, कि अगर चीजों को सुलझाया जा सकता है तो वो एक बार फिर से सोच लें. जब मेरी शादी हुई तो आमिर मेरे बेस्ट मैन थे और जब उनकी किरण से शादी हुई तो मैं उनका बेस्ट मैन था, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हम लोगों के लिए कितना बड़ा सदमा है."

(आमिर खान और किरण राव ने लिया तलाक लेने का फैसला, शादी के 15 साल बाद हो रहे अलग)

उन्होंने आगे कहा, "हम लोग साथ बैठे और इस बारे में काफी चर्चा भी की, लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि आमिर और किरण तब तक कोई बड़ा फैसला नहीं लेते, जब तक कि वो उसपर पूरी तरह से सोच विचार ना कर लें. मैं उनसे ये तो नहीं कह सकता था कि आप दोनों ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन काश मैं ऐसा कर पाता और आमिर-किरण को अलग होने से रोक पाता. फिर भी, मैं उन दोनों का और उनके फैसले का सम्मान करता हूं."

बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, "इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले अलग होने के फैसले पर निर्णय किया था. अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं. हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में  इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते. हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी  तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे. धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर."

(Source: TOI )

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive