दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के अंतिम सफर की तैयारी शुरू हो गयी. है. अभिनेता के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है.
शाम पांच बजे मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन बुधवार, 7 जुलाई सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुआ. दिलीप कुमार की उम्र 98 साल थी. लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे. उनके आखिरी समय में पत्नी सायरा बानो लगातार उनके साथ थी.
दिलीप साब का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने भाइयों को खोया था. दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 54 साल हो चुके हैं, लेकिन इनके बीच का प्यार आज की पीढ़ी के लिए एक मिसाल है.