By  
on  

अभिषेक बच्चन की डेब्यू फिल्म 'आखिरी मुगल' में उनके पिता का किरदार निभाने वाले थे दिलीप कुमार; प्रियंका चोपड़ा ने यूं किया दिग्गज अभिनेता को याद

दिलीप कुमार इस दुनिया को छोड़ दूर जा चुके हैं, लेकिन आज या फिर आने वाले समय में वह अपनी फिल्मों के जरिये सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे. ऐसे में इस दुखद खबर के सामने आने के बाद, देश में मौजूद दिलीप साब के फैंस के अलावा पूरे बॉलीवुड ने अपना दुख व्यक्त किया है. ऐसे में अभिषेक बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सेलेब्स ने दिलीप साब की याद में पोस्ट शेयर किये हैं.

अभिषेक बच्चन ने एक लम्बा पोस्ट शेयर कर उनके साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, "मेरी पहली फिल्म "आखिरी मुगल" थी. फिल्म में मेरे पिता की भूमिका दिलीप साहब को करनी थी. मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि उन्हें अपने आदर्श के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का सम्मान पाने में एक दशक से अधिक का समय लगा था. और यहां मुझे अपनी पहली फिल्म में वह मौका दिया गया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इस अवसर को संजोकर रखूं और गुरु को काम पर देखकर जितना हो सके उतना सीखूं और देखूं."

(RIP Dilip Kumar: सलमान खान, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर समेत इन सेलेब्स ने दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि, लिखा इमोशनल नोट)

वहीं, प्रियंका ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, ""हक़ हमेशा सर झुका के नहीं... सर उठा के मांगा जाता है." - सौदागर. यूसुफ साहब ने ज़िन्दगी सर उठा के जी है. उनसे मिलने का मौका बहुत कम लोगों को मिला था, लेकिन उनमे से एक खुशनसीब मैं हूँ. जबसे मैंने सायरा जी और यूसुफ साहब को जाना है मुझे उनसे सिर्फ और सिर्फ प्यार और दुआऐं मिली है. उनसे मिलना, कुछ हलकी बातें करना, मैं अपनी ज़िन्दगी के कुछ सबसे हसीन पलों में गिनती हूँ."

बता दें कि वह पिछले कुछ दिनों से बिगड़ी तबीयत की वजह से अस्पताल आते जाते रहे थे, पिछले महीने ही उन्हें दो बार मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों पहले, सायरा बानो ने फैंस को आश्वासन दिया था कि उनकी तबीयत ठीक है. हालांकि, लाख कोशिशों के बावजूद 7 जुलाई को दिलीप कुमार ने सभी को अलविदा कह दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि सिनेमा के एक युग का अंत हो चूका है. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive