By  
on  

हॉरर फिल्मों के शहंशाह 'राम ब्रदर्स' के कुमार रामसे का हार्ट अटैक से निधन; विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा की कोरोना ने ली जान

अभी लोग दिलीप कुमार के निधन से उभर नहीं पाई है कि फिल्म इंडस्ट्री से दो और बुरी खबर सामने आ गई है.  70 से 90 के दशक तक हॉरर फिल्मों के सरताज माने जाने वाले रामसे ब्रदर्स में से एक कुमार रामसे का 85 साल की उम्र मेंनिधन हो गया है. वहीं निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का कोरोना के कारण निधन हो गया. वीर चोपड़ा का निधन 5 जुलाई को हुआ था.


'राम ब्रदर्स' के कुमार रामसे का हार्ट अटैक से निधन
70 के दशक से लेकर 90 के‌ दशक तक कई हॉरर फिल्मों का निर्माण करने के लिए जाने जानेवाले 'रामसे बद्रर्स' के 7 भाईयों में से एक और भाई कुमार रामसे का आज मुम्बई में पवई स्थित हीरानंदानी में अपने घर पर निधन हो गया. कुमार रामसे का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है. कुमार रामसे के बेटे गोपाल रामसे ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि 'आज (8 जुलाई) सुबह 5.30 बजे पापा को नींद में ही हार्ट अटैक आया और वो चल बसे. वे 85 साल के थे और उन्हें कोई अन्य बीमारी नहीं थी.' सोशल मीडिया पर कुमार रामसे को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है/ फैंस उनके द्वारा बनाई फिल्मों को याद कर रहे हैं. 'राम ब्रदर्स' के बैनर तले हॉरर फिल्में बनानेवाले 7 में से 6 भाईयों - तुलसी रामसे, श्याम रामसे, केशू रामसे, किरण रामसे, अर्जुन रामसे का पहले ही निधन हो चुका है और अब इन भाईयों में से सिर्फ सबसे छोटे भाई नंदू रामसे ही जीवित हैं.

नहीं रहे दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन
रामसे बंधुओं ने मिलकर हॉरर फिल्मों का एक जबरदस्त ट्रेंड शुरू किया था. रामसे ब्रदर्स ने परदे पर ऐसा खौफ बिखेरा कि वो इस जॉनर के मास्टर बन गए. रामसे ब्रदर्स ने अंधेरे से भरे थिएटर में डराकर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरणा ली और उस वक्त खुद को साबित किया जब दुनिया एंग्री यंगमैन के नाम से वाकिफ हो चुकी थी। उन दिनों रोमांटिक फिल्मों का दौर था। उस वक्त रामसे ब्रदर्स ने चांस लिया और हिंदी सिनेमा को मिली भूत, प्रेत, आत्मा और शैतान की कहानियां. कुमार रामसे ने 'रामसे ब्रदर्स' द्वारा बनाई गईं 25 से भी ज्यादा हॉरर फिल्मों का निर्माण अपने 6 भाईयों के साथ मिलकर किया था. इतना ही नहीं, कुमार रामसे 'रामसे ब्रदर्स' के बैनर तले बनीं सभी हॉरर फिल्मों के लेखक भी रहे. 

विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा की कोरोना ने ली जान
फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का कोरोना वायरस  के कारण निधन हो गया. उन्होंने विधु के साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'ब्रोकन हॉर्सेज', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों में काम किया था. वहीं Etimes के खबर के मुताबिक, वीर चोपड़ा का निधन 5 जुलाई को हुआ था. मालदीव में छुट्टियां मनाने के दौरान निर्माता वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके तुरंत बाद उन्हें मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल ले जाया गया, जहां वह 21 दिन के लिए भर्ती थे. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया था. 5 जुलाई की शाम को उनका निधन हो गया और 6 तारीख को उनका अंतिम संस्कार किया गया.


वीर चोपड़ा साउंड डिजाइनर नमिता नायक चोपड़ा के पति और अभिनेता अभय चोपड़ा उर्फ विक्की चोपड़ा के पिता थे. वीर ने 'फरारी की सवारी', 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड', 'परिणीता', 'मिशन कश्मीर' और 'करीब' जैसी फिल्मों के लिए निर्माता के रूप में भी काम किया.

(Source: ABP/E TIMES)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive