पूरे भारत में एक दिसंबर को रिलीज होने जा रही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर से संकट के बादल छंट नहीं रहे हैं. इस बार यह फिल्म राजनीतिक विवाद में घिरती नजर आ रही है. अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बवाल हो गया है. भंसाली के फैन्स को फिल्म देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. पहले इस फिल्म को नवंबर में रिलीज होना था पर प्रोड्क्शन का काम पूरा ना होने की वजह से और करणी सेना के विरोध के कारण मेकर्स ने इसे 1 दिसंबर में रिलीज करने का फैसला किया. अब खबर आ मिली है कि फिल्म की रिलीज डेट को खिसकाया जा सकता है, वजह है गुजरात इलेक्शन.
झांकता हुआ चांद खबर लाया है कि इलेक्शन कमिशन ने वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ अजीत अंधारे को फिल्म चुनाव के बाद रिलीज करने को लेकर संपर्क किया. गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. कमिशन का कहना है कि वो नहीं चाहते कि चुनाव के दौरान किसी तरह की अशांति फैली.
फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण कर रही हैं. जबकि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह हैं. करणी सेना फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही इसका विरोध कर रही है. राजस्थान में शूटिंग के वक्त तोड़फोड़ की घटना हुई थी. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी.
सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव होने तक फिल्म की रिलीज डेट टालने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि अगर सच में फिल्म में 'इतिहास के साथ छेड़छाड़' हुई है तो इसे सिरे से रिलीज ही नहीं होने देना चाहिए. भाजपा ने बुधवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गुजरात में 9 व 14 दिसंबर को होने वाले चुनावों तक फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व वरिष्ठ मंत्री आईके जडेजा ने कहा, 'भाजपा का मानना है कि 'इतिहास की गलत व्याख्या' की वजह से यह फिल्म क्षत्रिय और राजपूत समुदायों की भावनाओं को आहत कर सकती है. रानी पद्मावती कभी भी अलाउद्दीन खिलजी से नहीं मिली थीं. फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है.' उन्होंने कहा, 'राज्य में चुनाव होने हैं और ऐसे माहौल में यह जरूरी है कि किसी भी समुदाय से संबंधित विवाद न हो. इसलिए हम राज्य में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए चुनाव आयोग के पास गए हैं.'
बता दें कि 1 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म में रणवीर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं, दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में हैं और शाहिद महाराज रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित है. इससे पहले कांग्रेस छोड़ चुके वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने धमकी दी थी कि गुजरात में रिलीज से पहले फिल्म क्षेत्रीय समुदाय के प्रतिनिधियों को दिखाई जाए वर्ना हिंसक प्रदर्शन होंगे.