By  
on  

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सायरा बानो को लिखा पत्र, कहा- 'दिलीप कुमार अपने जीवनकाल में एक लीजेंड थे, भविष्य में भी रहेंगे'

अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. बुधवार यानि 7 जुलाई को सुबह 7.30  ट्रेजडी किंग का निधन हो गया. दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप साहब छह दशकों तक कमाई अपनी फिल्मों की विरासत को पीछे छोड़ गए. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं.  हिंदी सिनेमा में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है. वहीं दिलीप साबह के निधन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी  दिग्गज कलाकार की पत्नी सायरा बानो को पत्र लिखते हुए शोक व्यक्त किया. सोनिया ने अपने पत्र में लिखा कि दिलीप कुमार अपने जीवनकाल में एक महानायक थे और भविष्य में भी रहेंगे. उनके निधन से भारतीय सिनेमा का स्वर्ण युग समाप्त हो गया है. 
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में कहा, 'आपके पति श्री दिलीप कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग का अंत हो गया है. श्री दिलीप कुमार अपने जीवनकाल में एक लिजेंड थे और भविष्य में लिजेंड रहेंगे. गंगा जमुना, दाग, दीदार, मुगल ए आजम, नया दौर, मधुमती, देवदास, राम और श्याम जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका को कौन भूल सकता है. अपनी सभी फिल्मों में उन्होंने अपने दर्शकों को मंत्रमुग्ध, प्रेरित और प्रभावित किया.'
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि भारत हमेशा दिलीप कुमार की स्मृति का सम्मान करेगा और उनके निधन पर उनके अनगिनत प्रशंसकों को गहरा दुख हुआ है. कांग्रेस प्रमुख ने सायरा बानो को लिखे अपने पत्र में कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको इस क्षति  को सहन करने की शक्ति मिले. मेरी हार्दिक संवेदना आपके के साथ है.'
बता दें कि 98 वर्षीय 'ट्रैजडी किंग' दिलीप कुमार का बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. 
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive