By  
on  

जब नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा से बताई थी उनके पिता विवियन रिचर्ड्स के टच में ना रहने की वजह, कहा- 'उसे बुरा लगता था'

नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता एक साथ मां-बेटी के बेहद प्यारे रिश्ते को साझा करती हैं. नीना गुप्ता ने मसाबा को बिना शादी जन्म देने से लेकर उन्हें अकेले पैरेंट के रूप  बड़ा करने तक कई तरह की परेशानियों का सामना किया, लेकिन कभी उन्होंने हार नहीं मानी. नीना ने एक बार खुलासा किया था कि शुरुआती दिनों में, मसाबा को बुरा लगता था कि उनके पिता, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड उनके संपर्क में नहीं रहते थे. नीना ने साझा किया कि उन्हें मसाबा को यह समझाना था कि विवियन एक फैमिली मैन नहीं थे और इसलिए उनके साथ संपर्क करना मुश्किल था.

कुछ साल पहले दिए गए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैंने उसे बताया कि कैसे उसके पिता एक पारिवारिक व्यक्ति नहीं हैं बल्कि ऐसे हैं. शुरुआत में उन्हें इस बात का बुरा लगता था कि करीब 20 साल की उम्र तक विवियन उनके संपर्क में नहीं थे, लेकिन फिर उनका संपर्क हो गया. उनकी समस्या यह भी है कि वह नेट की समझ नहीं है और इसलिए उनसे संपर्क करना बहुत मुश्किल है."

(आशा भोंसले ने की थी विवियन रिचर्ड्स के लुक की नाना पाटेकर से तुलना, नीना गुप्ता ने जवाब में कहा था- 'वो बेहतर दिखते हैं')

उन्होंने आगे बताया कि कैसे विवियन हर समय मौजूद नहीं रह सकते थे और इस तरह से उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में कठिनाई होती थी.

उन्होंने आगे कहा, "कभी-कभी, वह उसे उसके जन्मदिन पर कॉल करते और कभी-कभी, वह तीन साल तक भी कॉल नहीं करते थे. कभी यहां आकर मिलते तो कभी नहीं. तब तक मैं समझ गयी थी कि वह कैसे हैं. अगर मैंने उनसे कहूं कि मुझे कुछ चाहिए, तो वह उसे मेरे लिए लाने के लिए पागल हो जायेंगे, लेकिन वह अपने मन से कुछ नहीं लाएगा. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते."

नीना ने हाल ही में अपनी आत्मकथा 'सच कहू तो' को लॉन्च किया है, जिसमे उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी हर बात लिखी है. उन्होंने किताब में कई दिलचस्प और चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसमें एक यह भी है कि विवियन रिचर्ड्स ने उनसे पांच साल तक बात नहीं की थी.

(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive