By  
on  

इंडियन आइडल 12: 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' गाने की प्रेक्टिस के दौरान जब आशा भोसले के ड्राइवर को लगा हांफ रही है, अस्पताल चलने की कही बात

दिग्गज गायिका आशा भोसले ने फिल्म इंडस्ट्री को सुपरहिट गाने दिए है. आने वाले समय में वह इंडियन आइडल 12 के मंच पर बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आएंगी. इस दौरान वो अपने समय के कई दिलचस्प किस्से कंटेस्टेंट्स, जजेस और ऑडियंस से शेयर करती है. स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची आशा ने कंटेस्टेंट निहाल टौरो को 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' गाने पर परफॉर्म करते देखा. परफॉर्मेंस के बाद गायिका ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. आशा ने बताया कि इस गाने से पहले वो दुविधा में थी कि क्या उन्हें ये सॉन्ग गाना चाहिए ? 

आशा भोंसले ने कहा, यह गाना (आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा) मेरे लिए गाना बहुत मुश्किल था. आरडी बर्मन साहब एक दिन घर आए, बाजा लिया और मुझसे गाना गाने का अनुरोध करने बैठ गए. ब मैंने उन्हें 'ओ आ जा, आह आह' प्ले करते हुए सुना, तो मैं थोड़ा हैरान रह गयी क्योंकि मुझे नहीं लगा कि मैं इसे कर पाउंगी. हालांकि, मैंने बर्मन साहब को बताया कि मैं चार से पांच दिनों के बाद गाना गाने की कोशिश करूंगी. 
 

 

 

उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी कार में मुख्य धुन का इतना अभ्यास करना शुरू कर दिया, कि एक दिन, मेरा ड्राइवर परेशान हो गया. एक बार जब हम हाजी अली पहुंचे, जहां मैं रहती हूं, तो मेरे ड्राइवर ने अचानक मुझसे पूछा कि क्या मैं अस्पताल जाना चाहतीं हूं क्योंकि उसे लगा कि मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और इसलिए मैं हांफ रही हूं. यह वास्तव में एक मजेदार क्षण था.

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए गायिका ने कहा 'जैसे ही मैं घर पहुंची, मैं अपनी बहन लता मंगेशकर के पास गयी और गीत गाते हुए अपनी आशंकाओं को व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'तुम भूल रही हो कि तुम पहले मंगेशकर हो और बाद में भोसले. जाओ गाना गाओ, तुम अच्छा करोगी.'

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive