By  
on  

लंदन में 'काम की आजादी' वाले बयान पर सोनम कपूर आहूजा की हुई आलोचना , ट्रोलर्स ने कहा- 'डम्बो'

शादी के बाद सोनम कपूर आहूजा लंदन शिफ्ट हो गई हैं. वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ वहीं रहती हैं. वहीं बीच-बीच में काम को लेकर वो मुंबई और दिल्ली आती जाती रहती है. दिल्ली में सोनम का ससुराल है. पर वहीं सोनम इन दिनों अपने एक बयान को लेकर लगातार चर्चा में बनीं हुईं है. दरअसल सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लंदन में अपनी जिंदगी के बारे मे बात की. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह लंदन में अपनी आजादी को एन्जॉय कर रही हैं. वह खुद अपना खाना पकाती हैं और खुद घर साफ करती हैं. पर उनका ये बयान  सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरा. इसके बाद यूजर्स ने सोनम की जमकर क्लास लगा दी. यहां तक की उन्हे 'डम्बो' तक कह दिया. 
इंडस्ट्री के पे गैप पर को लेकर बोलीं सोनम कपूर आहूजा, ' मैं इसके लिए स्टैंड ले सकती हूं, लेकिन तब मुझे रोल्स नहीं मिलेंगे'
सोनम कपूर अपने बयान के चलते ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह बेवकूफ है. क्या सफाई करने वाले और नौकर इसके घर में जबरदस्ती घुसे थे? बोलने की आजाद है तो कुछ भी बोल दो. बॉलीवुड के विभीषण.'  एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत में कोई आजादी नहीं है. सफाई करने वाले और बावर्ची जबरदस्ती आपके घर में घुस जाते हैं और आपको काम नहीं करने देते. #SonamKapoor'. एक और यूजर ने लिखा, 'मैं एक पिटीशन की शुरुआत कर रहा हूं जो जबरदस्ती घर में मदद करने वालों को आपकी आजादी छीनने से रोकेगी. #SonamKapoor.'  
वहीं एक ने लिखा- 'सोनम कपूर...यहां FREEDOM एन्जॉय करने से किसने रोका था आपको?? देश में घरेलू काम करने में शर्म और विदेश में करो तो freedom...वाह !! भारतीय महिलाओं को second class citizen कहने वाली मोहतरमा सोनम के दोगलेपन की भी हद है.'

बता दें कि, अपने इस इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा था कि,'मुझे यहां कि आजादी पसंद हूं. मैं अपना खाना खुद बनाती हं, अपनी जगह साफ करती हूं, अपनी ग्रॉसरी खुद खरीदती हूं. लंदन ने मुझे एहसास दिलाया कि मैं बहुत भारतीय हूं. अब मुझे पता चला कि एक अप्रवासी होने का असल मतलब क्या है. एक नई जगह रहना कठिन है. मुझे बॉम्बे की याद आती है- खाना, मेरा परिवार, मेरे दोस्त, ट्रैफिक, फिल्म इंडस्ट्री.' सोनम ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा कि यह महामारी भावनात्मक रूप से थका देने वाली रही है. सोनम ने कहा,  'मेरे दोस्तों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. यंग लोग जिन्हें मैं जानती हूं, दुनिया छोड़ गए हैं. मैं एक महीने तक सो नहीं पाई थी. मुझे यहां रहना पसंद है.' 

(Sourec: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive