शादी के बाद सोनम कपूर आहूजा लंदन शिफ्ट हो गई हैं. वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ वहीं रहती हैं. वहीं बीच-बीच में काम को लेकर वो मुंबई और दिल्ली आती जाती रहती है. दिल्ली में सोनम का ससुराल है. पर वहीं सोनम इन दिनों अपने एक बयान को लेकर लगातार चर्चा में बनीं हुईं है. दरअसल सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लंदन में अपनी जिंदगी के बारे मे बात की. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह लंदन में अपनी आजादी को एन्जॉय कर रही हैं. वह खुद अपना खाना पकाती हैं और खुद घर साफ करती हैं. पर उनका ये बयान सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरा. इसके बाद यूजर्स ने सोनम की जमकर क्लास लगा दी. यहां तक की उन्हे 'डम्बो' तक कह दिया.
इंडस्ट्री के पे गैप पर को लेकर बोलीं सोनम कपूर आहूजा, ' मैं इसके लिए स्टैंड ले सकती हूं, लेकिन तब मुझे रोल्स नहीं मिलेंगे'
सोनम कपूर अपने बयान के चलते ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह बेवकूफ है. क्या सफाई करने वाले और नौकर इसके घर में जबरदस्ती घुसे थे? बोलने की आजाद है तो कुछ भी बोल दो. बॉलीवुड के विभीषण.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत में कोई आजादी नहीं है. सफाई करने वाले और बावर्ची जबरदस्ती आपके घर में घुस जाते हैं और आपको काम नहीं करने देते. #SonamKapoor'. एक और यूजर ने लिखा, 'मैं एक पिटीशन की शुरुआत कर रहा हूं जो जबरदस्ती घर में मदद करने वालों को आपकी आजादी छीनने से रोकेगी. #SonamKapoor.' वहीं एक ने लिखा- 'सोनम कपूर...यहां FREEDOM एन्जॉय करने से किसने रोका था आपको?? देश में घरेलू काम करने में शर्म और विदेश में करो तो freedom...वाह !! भारतीय महिलाओं को second class citizen कहने वाली मोहतरमा सोनम के दोगलेपन की भी हद है.'
#SonamKapoor #Dada#भारत_की_ताकत_मोदी
भारत में ये FREEDOM एन्जॉय करने से किसने रोका था आपको??
देश में घरेलू काम करने में शर्म और विदेश में करो तो freedom...वाह !!
भारतीय महिलाओं को second class citizen कहने वाली मोहतरमा @sonamakapoor के दोगलेपन की भी हद है। pic.twitter.com/BMqQNzMNgV— Sanatan Women (@SanatanWomen) July 8, 2021
Entitled #SonamKapoor finds freedom to do grocery shopping in coloniser's land..... At times I feel they invite trouble, to be the talk of the time, someway or they other
— Shriparna Saha (@Shri1589) July 7, 2021
@sonamakapoor
Spoiled, mean n ungrateful kid.
Earning each n every penny from the pocket of Indians, London made her realise what freedom is...
It seems She didn't have any primary education in History...
Commoners must ban watching bigot bollywood.#banbollywood #SonamKapoor pic.twitter.com/nhWxUIA2rK— बटोहिया (@Nikrisht) July 7, 2021
#kiranrao ab samaj mai aya ki hindustan se tumhe dar kyu lagta hai#SonamKapoor ko london ki azadi pasand hai India mai unhe azadi nai milti
Is pe ek gana banta hai
Hey preet jaha ki reet sada
Mai gheet waha ke ghata hu
Bharat ki rehne wali hu
London ke get ghati hu— Darshan Gehlot (@GohilotDarshan) July 7, 2021
Starting a petition to book all the house helps and maids who forcefully enter our homes and rob us of the freedom to do our own work.#FreedomToDoHouseChores #SonamKapoor https://t.co/wnCZxNE7QA
— Utkarsh Gupta (@guptautkarsh5) July 7, 2021
Sonam gave takkar to Alia in Dumbest dialogue contest. #SonamKapoor#NeetuKapoor pic.twitter.com/Axykhb4Jce
— अरुंधती नागर (@ArundhatiNagar) July 8, 2021
बता दें कि, अपने इस इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा था कि,'मुझे यहां कि आजादी पसंद हूं. मैं अपना खाना खुद बनाती हं, अपनी जगह साफ करती हूं, अपनी ग्रॉसरी खुद खरीदती हूं. लंदन ने मुझे एहसास दिलाया कि मैं बहुत भारतीय हूं. अब मुझे पता चला कि एक अप्रवासी होने का असल मतलब क्या है. एक नई जगह रहना कठिन है. मुझे बॉम्बे की याद आती है- खाना, मेरा परिवार, मेरे दोस्त, ट्रैफिक, फिल्म इंडस्ट्री.' सोनम ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा कि यह महामारी भावनात्मक रूप से थका देने वाली रही है. सोनम ने कहा, 'मेरे दोस्तों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. यंग लोग जिन्हें मैं जानती हूं, दुनिया छोड़ गए हैं. मैं एक महीने तक सो नहीं पाई थी. मुझे यहां रहना पसंद है.'
(Sourec: Twitter)