By  
on  

धर्मेंद्र ने 'ट्रैजिडी किंग' दिलीप कुमार को दिया इमोशनल ट्रीब्यूट, कहा- 'वो चले गए उनकी यादें ना जा पाएंगी'

अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. बुधवार यानि 7 जुलाई को सुबह 7.30  ट्रेजडी किंग का निधन हो गया. दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप साहब छह दशकों तक कमाई अपनी फिल्मों की विरासत को पीछे छोड़ गए. उनकी अदाकारी ने दिग्गजों को भी अपना कायल बना लिया था. वहीं दिलीप कुमार को इस दुनिया से रुख्सत हुए अब दो दिन हो चुके हैं. उन्हें अपने बड़े भाई जैसा मानने वाले एक्टर धर्मेंद्र उनको याद करके बार-बार भावुक हो जाते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर अकाउंट पर दिलीप साहब की याद में एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने उन्हें याद करते हुए बताया है कि कैसे वो दिलीप साहब को देख-देखकर एक्टर बने और खुद से सवाल किया करते थे कि क्या मैं कभी दिलीप कुमार बन पाऊंगा.

धर्मेंद्र ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दिलीप कुमार के लिए अपनी दीवानगी को बताते हुए नजर आते हैं. धर्मेंद्र उस दौर की याद दिलाते हैं जब वे दिलीप कुमार के फैन थे और खुद से पूछते थे कि क्या वे कभी दिलीप कुमार बन पाएंगे. वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा- दोस्तों, दिलीप साहब की रुखसती पर मेरे आपके रुंदे रुंदे जज्बात ये उस अजीम फंकार उस नेक रुह इंसान को एक श्रद्धांजलि है. वो चले गए उनकी यादें ना जा पाएंगी.

अलविदा दिलीप कुमार: लाइट कैमरा एक्शन से ट्रैजिडी किंग को था बहुत प्यार, नहीं भुलाया जा सकता हिंदी सिनेमा में उनका योगदान
 

वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं- नौकरी करता, साइकिल पर आता जाता, फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता, रातों को जागता, अनहोने ख्वाब देखता, सुबह उठकर आइने से पूछता- मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या? दिलीप कुमार से धर्मेंद्र को हीरो बनने की प्रेरणा मिली. अब अपने उसी आदर्श के अलविदा कह जाने से धर्मेंद्र अपसेट हैं. धर्मेंद्र की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जहां वे दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे थे.  तस्वीर में दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास धर्मेंद्र बैठे दिखे. धर्मेंद्र ने इस फोटो पर लिखा था कि सायरा बानो ने जब कहा, साहब ने पलक झपकी है, दोस्तो, ये सुनकर मानो उनकी जान निकल गई. भगवान उनके बड़े भाई को जन्नत नसीब करे.

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive