By  
on  

टीवी छोड़ फिल्मों के लिए ऑडिशन देने के दौरान राधिका मदान को मिली थी जगह बनाने के लिए शेप और साइज सही करने की सलाह

टीवी के पॉपुलर शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से टीवी की दुनिया में राज करने के बाद, बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना चुकी एक्ट्रेस राधिका मदान ने खुलासा किया है कि उन्हें करियर में आगे बढ़ने के दौरान करना पड़ा था डेढ़ साल तक का इंतजार, साथ ही मिली थी इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए शेप और साइज सही करने की सलाह.

Humans of Bombay को अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों के बारे में बताते हुए, एक्ट्रेस ने कहा है, "‘जब भी कोई पूछता, “बड़े होकर क्या करना चाहती हो?” तो मैं कहती, “शादी”. मुझे तामझाम पसंद था 17 साल की उम्र में मैंने एक टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया और 3 दिन के भीतर मैं शूटिंग के लिए मुंबई में थी. यह कठिन था. बहुत मुश्किल से मुझे सोने का समय मिलता था जिसकी वजह से मेरा वजन कुछ किलो बढ़ गया. फिर मैंने अपने रिप्लेस होने की अफवाहें सुनी और इसने मुझे प्रेरित किया कि मैं आगे और देखूं. मैंने वर्कआउट करना शुरू किया. मुझे टीवी के कई ऑफर मिले लेकिन मैंने खुद से कहा तुम सिर्फ 19 साल की हो, अगर तुम आराम को चुनोगी तो तुम फंस जाओगी. इसलिए मैंने फिल्में करने के लिए टीवी छोड़ दिया."

(PeepingMoon Exclusive: होमी अदजानिया की डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज 'सास, बहु और कोकीन' में नजर आएंगी राधिका मदान)

वह आगे कहती हैं, "मैंने ऑडिशन देना शुरू किया लेकिन मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. मुझे बताया कि मुझे एक निश्चित शेप और साइज की जरूरत है, मुझे सर्जरी की जरूरत है. लेकिन मुझे तो मैं बहुत सही लगती हूं. ये कौन लोग हैं जो मुझे बताते हैं कि मैं सुंदर नहीं हूं? अगले डेढ़ साल तक मुझे काम नहीं मिला. ऐसे वक्त में खुद को लेकर संदेह पैदा हो जाता है लेकिन मुझे पता था कि मंजिल से ज्यादा जरूरी सफर है. इसलिए मैंने ऑडिशन को एंजॉय करना शुरू किया. जल्द ही मैंने अपनी पहली फिल्म साइन कर ली और बाद में दूसरे प्रोजेक्ट भी."

(Source: Humans of Bombay )

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive