By  
on  

कार्डियक अरेस्ट से '83' वर्ल्ड कप विनर यशपाल शर्मा का हुआ निधन, अभिनेता जतिन सरना ने दी श्रद्धांजलि 

पूर्व क्रिकेटर और 8३ वर्ल्ड कप टीम के विनर यशपाल शर्मा का मंगलवार सुबह 7. 40 दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र सिर्फ 66 साल थी. यशपाल के परिवार में उनकी पत्नी रेणु शर्मा और तीन बच्चे (पूजा, प्रीती और चिराग) है. अपने करियर में यशपाल नें भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वन डे मैच खेलें. वर्ल्ड कप मैच में जब वह क्रीज पर उतरे तो टीम का स्कोर तीन विकेट पर 76 रन था जो कुछ देर बाद पांच विकेट पर 141 रन हो गया. 

कबीर खान निर्देशित रणवीर सिंह 83 में पर्दे पर यशपाल का किरदार निभाने वाले जतिन सरना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जतिन ने लिखा, 'ये नहीं हो सकता सर, यह उचित नहीं है और भगवान आप भी निष्पक्ष नहीं हैं. यशपाल सर विश्वास नहीं होता, आप इतनी जल्दी छोड़कर नहीं जा सकते अभी तो पारी बाकी थी, अभी तो मुलाकात बाकी थी आपके घर आना था मिलने मुझे, साथ में फिल्म देखनी थी आपके, आपके एक्सप्रेशन देखने थे.. यश पाह यश पाह करके चिल्लाना था सबको पता चलना था कोन है शेर, सर.... @yashpalsharmacricketer आपको याद किया जाएगा, इतिहास आपको कभी नहीं भूलेगा #83thefilm'. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jatin Sarna (@thejatinsarna)

फॉर्मर बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'यशपाल शर्मा पाजी के असामयिक निधन की खबर बेहद दुखद है. उनकी आत्मा को शांति मिले.  उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'  

Recommended

PeepingMoon Exclusive