By  
on  

आमिर खान और 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर दौरान लद्दाख में कूड़ा फैलाने का लगा आरोप, वीडियो हुआ वायरल

आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लगातार चर्चाओं में है. आमिर खान, किरण राव और नागा चैतन्‍य इन दिनों लद्दाख में फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म के आखिरी शेड्यूल पर काम चल रहा है. इस बीच अब एक ट्विटर यूजर ने फिल्‍म क्रू पर लद्दाख को प्रदूषित करने के लिए आड़े हाथों लिया है. यूजर ने वाखा गांव का वीडियो शेयर किया जहां फिल्‍म का शूट चल रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि गांव को कचरे से दूषित किया गया है और आरोप है कि यह काम फिल्‍म की टीम का है. यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'बॉलिवुड स्‍टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा यह गिफ्ट लद्दाख में वाखा के गांववालों के लिए छोड़कर गई है. आमिर खान खुद सत्‍यमेव जयते पर पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब खुद की बात आती है तो ये होता है.' वीडियो को देखकर पता चलता है कि ये गांव बुरी तरह से प्रदूषित किया गया है. वीडियो में गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण, प्लास्टिक की बॉटलें, कचरा और अन्य सामान इधर- उधर फेंका गया है.

 

साउथ स्टार नागा चैतन्य 'लाल सिंह चड्ढा' से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म के सेट से आमिर खान और किरण राव के साथ फोटो की शेयर

 

लद्दाख से सामने आए इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और आमिर खान को डांट रहे हैं. लोगों ने कमेंट में कहा है कि वो चाहते हैं कि लाल सिंह चड्ढा सुपरहिट हो लेकिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की कीमत पर नहीं.


बता दें, नागा चैतन्‍य ने हाल ही में फिल्‍म की टीम को जॉइन किया है. उन्‍होंने आमिर और किरण के साथ सेट से एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी. फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी. लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग काफी समय से आमिर खान देश के अलग अलग हिस्सों में कर रहे हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है. कोरोना की वजह से लाल सिंह चड्ढा का कुछ हिस्सा बाकी रह गया था, जिसको शूट करने के लिए आमिर खान पूरी टीम के साथ लद्दाख गए थे.
बता दें, यह फिल्म अंग्रेजी फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म का डायरेक्शन अद्वेत चन्दन निभा रहे हैं. फिल्म इस साल क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होगी. 
(Sourec: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive