फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' शुरुआत से ही विवादों में हैं. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म का कर्णी सेना ने जमकर विरोध किया था. इतना ही नहीं फिल्म के सेट पर तोड़-फोड़ होने का भी मामला सामने आया था. विवाद की जड़ रानी पद्मावती और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के बीच फिल्माएं जाने वाले सीन्स थे. लेकिन भंसाली ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि आगामी फिल्म 'पद्मावती' में रानी पद्मावती और आक्रमणकारी अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है.
एक वीडियो रिकॉर्डिग के जरिए भंसाली ने कहा, 'मैंने 'पद्मावती' बहुत ईमानदारी ,मेहनत और जिम्मेदारी से बनाई है. मैं 'पद्मावती' की कहानी से हमेशा से प्रभावित रहा हूं. कुछ अफवाहों की वजह से ये फिल्म विवादों का मुद्दा बन चुकी है.अफवाह ये है रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीन फिल्माया गया है, मैंने इस बात को पहले ही नकारा है और लिखित प्रमाण भी दिया है और आज वीडियो के माध्यम से फिर से दोहरा रहा हूं कि पद्मावती और खिलजी के बीच ऐसा कोई सीन नहीं है जो किसी को ठेस पहुंचाए और जज्बातों को तकलीफ दे.
https://www.youtube.com/watch?v=v3nuxG2Q6Ew&feature=youtu.be
आपको बता दें कि फिल्म में दीपिका के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता कि संजय लीला भंसाली की फिल्म चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी पर आधारित है जो महारावल रतन सिंह की दूसरी पत्नी थीं. रानी पद्मिनी को दिल्ली सल्तनत का राजा अलाउद्दीन खिलजी पाना चाहता था क्योंकि वो उनकी खूबसूरती की वजह से उनके प्रति आकर्षित हो गया था. जब युद्ध में रतन सिंह वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं तो रानी हजारों राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लेती हैं. यह फिल्म 3D में रिलीज होगी.