बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहतीं हैं. हाल ही में पूजा ने फिल्मफेयर मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की, जिसमें उन्होंने ‘खुशहाल शादी और सेकंड मैरिज’ को लेकर अपनी राय बताई.
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान जब पूजा से ‘खुशहाल शादी और सेकंड मैरिज’ के बारें में सवाल किया गया तो पूजा ने कहा कि, 'यूं तो महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं. वे किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. फिर भी इस बात से फर्क ही नहीं पड़ता कि जब वह सक्सेसफुल शख्सियत अपने घर आती हैं तो लोग कहते हैं कि हां ठीक है न तुमने नोबल प्राइज जीत लिया मगर अभी खाने में क्या है? तुम एक मां हो या नहीं? तुम शादीशुदा हो या नहीं ?'
पूजा आगे कहती हैं कि, 'मुझसे बहुत से लोगों ने पूछा है कि तुम दोबारा शादी क्यों नहीं कर रहे हो. और मैं उन्हें बताती हूं कि मैं यह सोचकर बड़ी हुई हूं कि 'और वे खुशी-खुशी रहते थे' ही मायने नहीं रखता. क्योंकि वह हमेशा के लिए खुशी से रहीए ही मायने रखता है. यह मेरे उपर बीता है, मैंने इसे ट्राई किया है और मेरी यही कोशिश रही है कि लोगों को भी यही सलाह दूं. मेरा जीवन अधूरा नहीं है क्योंकि यह मैं तय करती हूं कि मुझे कैसे जीना है.'
बता दें कि पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा से साल 2003 में शादी की थी लेकिन शादी के 11 साल बाद यानी 2014 में दोनों एक दूसरे अलग हो गए. उस समय उन्होंने ट्वीट कर बताया था, 'मैं अपनी शर्तों पर जीवन जीना चुनती हूँ और सबके सामने दिखावा करने से इंकार करती हूँ. सर्टिफिकेट न तो शादी बनाते हैं और न उन्हें तोड़ते हैं. जिंदगी करती हैं. हर किसी के लिए जो इस बात की परवाह करते हैं और खासकर मेरे और मेरे पति मुन्ना के 11 साल बाद अलग होने पर पर बात कर रहे हैं… हमारा अलग होना सहमति से है. हम हमेशा एक दूसरे का सम्मान रखते हैं. लेकिन इसका कारण मैं समझती हूँ कि हम पब्लिक डोमेन में हैं. हमारे दोस्त, शुभचिंतक और दुश्मन सारे के सारे अटकलें लगाने के लिए स्वतंत्र हैं.'