के.एल राहुल के साथ रिलेशनशिप पर आथिया शेट्टी को परिवार से मिली मंजूरी, इंग्लैंड टूर में 'पार्टनर' के रूप में नाम हुआ दर्ज ?

By  
on  

आथिया शेट्टी इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल को डेट कर रही है, यह अभी तक सिर्फ रयूमर ही है. अब तक आथिया या के एल की तरफ से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है. हालांकि दोनों की सोशल मीडिया तस्वीरें अक्सर इस बात की तरफ इशारा करती है कि दोनों लंबे समय से साथ में है. 

इंग्लैंड हो रही क्रिकेट सीरीज के दौरान भी आथिया राहुल के साथ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवाना होने से पहले राहुल ने एक्ट्रेस को अपने पार्टनर के रूप में लिस्टेड किया था और इसकी सूचना बीसीसीआई को दी थी. 

इंग्लैंड सीरीज के राहुल और आथिया कथित तौर पर साथ में रवाना हुए. रवाना होने से पहले लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट ने सभी खिलाड़ियों से उनके साथ यात्रा करने वाले लोगों के नाम मांगे थे. खिलाड़ियों को बताना था कि वह अपनी पत्नी या पार्टनर किसके साथ ट्रेवल कर रहे हैं, जिसके लिए केएल राहुल ने अथिया शेट्टी का नाम अपने पार्टनर के रूप में दिया. 

साउथेम्प्टन में समय बिताने के दौरान अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के संग शेयर की साथ में पहली बार काम करने की स्टाइलिश तस्वीर

लगता है कि आथिया के परिवार को भी के एल के साथ उनका रिश्ता पसंद है. क्यूंकि सुनील ने अपने इंस्टाग्राम पर जो  है उसमें एक्ट्रेस के भाई अहान शेट्टी क्रिकेटर के साथ रनिंग और विदेशी सड़कों पर घूमते आ रहे हैं. 

काम की बात करें तो आथिया की आखिरी फिल्म नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'मोतीचूर चकनाचूर' थी. 

Recommended

Loading...
Share