By  
on  

कांगड़ा में बादल फटने से तबाही, पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह का शव कारेरी लेक से हुआ बरामद, धर्मशाला में हुए थे लापता

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा इलाके में बारिश-बादल फटने की घटना से तबाही हुई है. यहां कारेरी लेक इलाके से बीते दिन कई शवों को बरामद किया गया. इनमें पंजाब के सूफी सिंगर मनमीत सिंह का शव भी शामिल है. खबरों के मुताबिक पंजाब के अमृतसर जिले के रहने वाले मनमीत सिंह अपने भाई समेत कुल पांच लोगों के साथ धर्मशाला घूमने के लिए आए थे. रविवार को वह कारेरी झील घूमने के लिए गए थे, लेकिन तभी हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश शुरू हो गई ऐसे में उन्हें वहां पर ही रुकना पड़ा था.

माना जा रहा है कि सोमवार को तेज बारिश में मनमीत सिंह और उनके साथी बह गए थे. नाले में अचानक बाढ़ आने से इन्‍हें संभलने का मौका नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक, मनमीत सिंह और उनके साथी सोमवार को गायब हुए थे जबकि जबकि मंगलवार को उनके शव मिल गए हैं. पुलिस ने रात को शव धर्मशाला अस्‍पताल पहुंचा दिया है पोस्‍टमार्टम के बाद परिवार के सदस्‍यों को सौंप दिया जाएगा.  इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने की है.

1983 वर्ल्ड कप विनर यशपाल शर्मा के निधन से दुखी हुए रणवीर सिंह और ताहिर राज भसीन, परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि

बता दें कि, मनमीत सिंग का सिंगिंग ग्रुप सेन ब्रदर्स के नाम से काफी मशहूर है. मनमीत सिंह प्रसिद्ध सूफी गायक थे. वह देश व विदेशों में शोज के लिए आते जाते रहते थे. मनमीत सिंह की मौत से उनके चाहने वाले काफी आहत हैं.

ये भी बता दें कि, सोमवार को आई आफत की बारिश ने जिला कांगड़ा में करोड़ों रुपये के जान माल का नुकसान पहुंचाया है. मांझी खड्ड में आए उफान से चैतडू में, भागसू नाग नाले में आए उफान ने भागसू में, बोह दरिणी में भूस्खलन से, राजोल में गज खड्ड किनारे भारी नुकसान हुआ था. करेरी झील में भी लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही थी. इसके अलावा त्रियूंड में फंसे 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive