बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की मां और अनन्या पांडे की दादी स्नेहलता का निधन हो गया है. उन्होंने 10 जुलाई को अंतिम सांस ली है. बता दें कि अन्नया की दादी की उम्र 85 साल की थी. इसके बाद हाल ही में उनकी प्रेयर मीट का आोजन किया गया. प्रेयर मीट में परिवार और करीबियों ने पहुंच कर उनकी आत्मा की शांति की दुआ की.
अनन्या ने प्रार्थना सभा के लिए व्हाइट सूट जबकि पिता चंकी ने भी सफेद शर्ट पहनी थी. परिवार की तस्वीरें कल शाम उस समय क्लिक की गई जब वे प्रार्थना सभा में अंतिम दर्शन देने के लिए निकले थे. पांडे परिवार द्वारा एक छोटी सी प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए.
चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे का हुआ निधन, अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार चंकी पांडे से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि स्नेहलता की मौत का कारण हार्ट अटैक है. उनका निधन मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके घर में ही हुआ था. जब स्नेहलता की तबियत बिगड़ी उस समय चंकी और उनके बेटे अहान पांडे घर पर ही मौजूद थे। स्नेहलता की मौत का समय दोपहर 12 बजे बताया जा रहा है.
हाल ही में अनन्या ने दादी की मौत के बाद ने स्नेहलता के साथ अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'रेस्ट इन पावर मेरी परी, जब वो पैदा हुई थीं तो डॉक्टर्स ने कहा था वो दिल का वॉल्व खराब होने के कारण सिर्फ कुछ साल ही जी सकेंगीं, लेकिन उन्होंने 85 सालों तक रोजाना काम किया. वो सुबह 7 बजे उठकर अपनी ब्लॉक हील्स पहनकर लाल बालों की स्ट्रीक के साथ ऑफिस जाया करती थीं. वो मुझे रोजान जो पसंद है वो करने के लिए प्रेरित करती थीं और मुझे बेहद खुशी है कि मैं उनकी एनर्जी और रोशनी के साथ बड़ी हुई. उनके हाथ पकड़ने में बेहद कोमल थे और वो सबसे बेहतरीन पैरों की मसाज देती थीं। वो स्वघोषित हाथ पढ़ने वाली थीं (जो पॉलिटिकली बहुत गलत थीं) और वो कभी मुझे हंसाने का मौका नहीं छोड़ती थीं। हमारे परिवार की जिंदगी. आपसे इतना प्यार किया है कि आपको कभी भूला नहीं जा सकता। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं दादी.
(Source: Instagram)