नेशनल आइकॉन तापसी पन्नू अपनी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. भारतीय सिनेमा में एक दशक से भी ज्यादा का समय बिता चुकी तापसी अब दुसरे पड़ाव की तरफ बढ़ रही है. एक्ट्रेस ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' लॉन्च किया, जिसका पहला प्रोजेक्ट एक थ्रिलर होगा, जिसकी जिम्मेदारी तापसी के कंधों पर होगी.‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ के लिए तापसी ने प्रांजल खंढडिया के साथ हाथ मिलाया है, जो पिछले 20 सालों से कंटेंट और फिल्म निर्माण से जुड़े हुए हैं. वह सुपर 30, सूरमा, पीकू, मुबारकां, अज़हर जैसी फेमस फिल्मों के प्रोडक्शन से जुड़े रहे हैं और तापसी अभिनीत फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का निर्माण भी उन्होंने किया है.
प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च होने पर खुशी से फूली नहीं समा रही तापसी ने कहा, 'मैं इस नए सफर पर निकलने और अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' के सहारे सिनेमा के प्रति अपने प्यार को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मैं हमेशा अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने के बारे में सोचा करती थी. अपने 11 साल के करियर में मुझे दर्शकों और इंडस्ट्री का बहुत सपोर्ट और प्यार मिला है. आउटसाइडर्स फिल्म्स के माध्यम से इंडस्ट्री का कर्ज चुकाना और उन प्रतिभाओं को सशक्त बनाना मेरा लक्ष्य है, जो कामयाबी की तलाश में हैं और मेरी ही तरह जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है. प्रांजल और मैं साथ मिलकर कैमरे के आगे और पीछे से नई और जोशीली प्रतिभाओं के लिए मौके उपलब्ध कराने का इरादा रखते हैं'.
तापसी पन्नू और उनकी बहन शगुन के साथ बॉयफ्रेंड मैथियास ने सेलिब्रेट किया जन्मदिन, देखें फोटो
पाथ-ब्रेकिंग कंटेंट फिल्मों पर अपना ध्यान जारी रखते हुए, ज़ी स्टूडियोज ने आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस के साथ मिलकर फिल्म "ब्लरर" का पहला लुक रिलीज़ कर दिया है. इस फिल्म में बहुमुखी अभिनेत्री तापसी पन्नू नज़र आएंगी। उन्हें फिल्मों में उनके बारीक अभिनय के लिए जाना जाता है, जिन्हें न केवल दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है, बल्कि अत्यधिक प्रशंसित रूप से भी जाना जाता है.
फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे, जिन्हें उनकी फिल्म 'सेक्शन 375' के लिए जाना जाता है, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद सरहाया गया था। ब्लरर को पवन सोनी और अजय बहल ने संयुक्त रूप से लिखा है. फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों के बीच गहरी दिलचस्पी जगा दी है और थ्रिलर की एक नई लहर के साथ, ब्लरर स्तर को और ऊपर ले जाने के लिए तैयार है.
कंपनी का नाम रखने के बारे में तापसी बताती हैं, “प्रांजल और मेरा बैकग्राउंड बड़ा साधारण रहा है, इसीलिए 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' नाम हमें भा गया'. वहीं इस बारे में प्रांजल खंढडिया का कहना है, "मज़बूत पार्टनरशिप करने के लिए दोनों लोगों के बीच ढेर सारी समानताएं होने के साथ-साथ अलग-अलग ओपीनियन होना भी जरूरी है. इसी बिंदु पर हमारी साझेदारी इतनी दिलचस्प हो गई है। तापसी का और मेरा लक्ष्य एकसमान है, लेकिन हमारी राय और नज़रिया जुदा है'.