By  
on  

करीना कपूर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, अपनी बुक 'प्रेग्नेंसी बाइबल' के टाइटल को लेकर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किताब की 'Pregnancy Bible' को लेकर चर्चाओं में हैं. एक्ट्रेस ने 9 जुलाई, 2021 में अपनी किताब लॉन्च की थी, पर किताब के लॉन्च होने के बाद से ही करीना विवादों से घिर गई है. दरअसल हाल ही में करीना की बुक 'प्रेग्‍नेंसी बाइबल' के टाइटल पर एक क्रिश्‍चियन ग्रुप ने आपत्ति जताते हुए एक्‍ट्रेस के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. ग्रुप ने बुधवार को करीना और दो अन्‍य लोगों के खिलाफ महाराष्‍ट्र के बीड शहर में शिकायत करते हुए उन पर समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया.

अल्‍फा ओमेगा क्रिश्‍चियन महासंघ के प्रेजिडेंट आशीष शिंदे ने किताब को लेकर बीड के शिवाजी नगर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसमें बताया गया कि 'प्रेग्‍नेंसी बाइबल' की ऑथर करीना कपूर खान और अदिति शाह भीमजानी हैं और इसे जगरनॉट बुक्‍स ने प्रकाशित किया है. शिकायतकर्ता की तरफ से कहा गया है कि इस किताब के टाइटल में ईसाईयों के पवित्र शब्द 'बाइबल' का इस्तेमाल किया गया है. शिंदे ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-A के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि शिवाजी नगर थाने ने संगठन की शिकायत तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है. 

करीना कपूर खान ने लॉन्च की प्रेग्नेंसी बाइबल, बताया 'तीसरा बच्चा'

वहीं शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज साईनाथ थॉमब्रे ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि 'हमें इस संबंध में शिकायत मिली है लेकिन अभी केस दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि यह घटना इस थाना क्षेत्र में नहीं हुई है। मैंने उन्हें मुंबई में यह शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है.'

बता दें, इससे पहले ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड भी इस किताब के टाइटल को लेकर अपनी आपत्ति जता चुका है. बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड युसूफ ने कानपुर में एक बैठक के दौरान किताब के टाइटल को लेकर नाराजगी जताते हुए किताब के ऑथर के खिलाफ जल्द ही शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी. 
 

बता दें कि करीना ने कुछ दिनों पहले इस किताब को लॉन्च करते हुए इसे अपना तीसरा बच्चा बताया था. इसी साल फरवरी के महीने में करीना ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है.

 

(Source: Inputs from PTI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive