By  
on  

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस जो हुई स्टॉल्किंग का शिकार!

कुछ समय पहले मुंबई बेस्ड फैशन डिज़ाइनर अदिति नागपॉल स्टॉल्किंग का शिकार हुईं हैं| अदिति ने एक आई टी प्रोफेशनल नितीश शर्मा पर पीछा करने और बदसुलूकी करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एक महिला ने फेसबुक के जरिए अदिति से संपर्क साधा और दावा किया कि वो नितीश की दूसरी पत्नी है. महिला ने खुद इस बात का खुलासा किया कि नितीश सीरियल ऑफेंडर है और पहले भी उसके खिलाफ ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. अपराधी अब तक दो लड़कियों से शादी कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर चुका है और उसके इस काम में उसका पूरा परिवार साथ देता है.

अदिति अकेली ऐसी शख्सियत नहीं है जो स्टॉल्किंग का शिकार हुईं है. ग्लैमर की दुनिया की ऐसी कई अभिनेत्रियां है जिनका किसी अनजान शख्स ने पीछा किया है.

कैटरीना कैफ
2009 में बॉलीवुड की मस्तान जलेबी ये जानकार हैरान रह गई कि कोई अनजान शख्स उनका पीछा कर रहे हैं. ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ, कई बार अभिनेत्री ने उसे अपने अपार्टमेंट के बाहर भी स्पॉट किया.

कंगना रनौत
कंगना को एक शख्स रोज फॉलो करता था, यहां तक की वो अभिनेत्री का जिम तक पीछा करता था. कई बार तो कंगना को लव लेटर्स के मेल भी आएं है जिससे परेशान होकर कंगना को पुलिस का सहारा लेना पड़ा.

प्रियंका चोपड़ा
2012 में प्रियंका ने अपना आपा खो दिया जब एक फैन ने वैनिटी वैन के बाहर उनके नजदीक जाने की कोशिश की. प्रियंका ने सेल्फ डिफेन्स में उस शख्स को जोरदार थप्पड़ लगाया.

सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी सुष्मिता के घर किसी ने ब्राइडल लेहेंगा भेज दिया था. उस शख्स ने एक्ट्रेस को धमकी दी अगर उन्होंने उससे शादी नहीं की तो वो खुदखुशी कर लेगा.

विद्या बालन
'द डर्टी पिक्चर' कि रिलीज के बाद विद्या ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त एक शख्स सेट के बाहर उन्हें फॉलो करता था. यहां तक कि वो विद्या के घर तक पीछा करता था.

श्रुति हसन
साउथ सुपरस्टार कमल हसन की बेटी श्रुति हसन भी एक बार स्टॉल्किंग का शिकार हुईं. श्रुति को इस बात अंदाजा भी नहीं था की कोई घर तक उनका पीछा करतता हुआ उन्हें जान से मारने की कोशिश करेगा.

दिव्यांका त्रिपाठी
टेलीविज़न की टॉप एक्ट्रेस दिव्यांका को उनके एक फैन ने शादी के जोड़े के साथ वेडिंग कार्ड (डेट और वेन्यू) भेजा था| इस इंसिडेंट के बाद दिव्यांका इतना डर गयी की उन्होंने उस आदमी को ब्लॉक कर दिया और फ़ोन नंबर भी चेंज कर दिया.

सौम्या टंडन
'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभा रही सौम्या का कहना है कि, 'जब वो 10th क्लास में थी तब स्कूल का एक सीनियर बाइक से उनका पीछा करता था. एक दिन जब अभिनेत्री रात 8 बजे ट्यूशन से घर जा रही थी. रास्ते में उस लड़के ने अपनी बाइक रोकी और सौम्या के सर पर कुछ लगा दिया, इसके बाद वो डर कर घर आ गयी| उनके माता-पिता को लगा की उनके सर से खून बह रहा है लेकिन बाद में पता चला की वो सिन्दूर था'. सौम्या के साथ ये हादसा 10 साल तक रहा.

एक महिला पत्रकार होने के नाते मैं ये कहना चाहती हूं कि इस तरह के हादसों को हल्के में ना ले और सही समय पर सही कदम उठाएं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive