By  
on  

नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी की जासूसी थ्रिलर 'IB 71' में इंटेलिजेंट ऑफिसर का किरदार निभाएंगे विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल ने प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' ने अपनी पहली जासूसी थ्रिलर फिल्म आईबी 71 का ऐलान कर दिया है. फिल्म गाज़ी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार  जीत चुके संकल्प रेड्डी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. बतौर प्रोड्यूसर ये फिल्म विद्युत जामवाल की पहली फिल्म होगी. और यह संकल्प के साथ उनके बैनर का पहला कोलेब्रेशन है. अभिनेता विद्युत जामवाल इस फिल्म में एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नज़र आयेंगे. यह प्रोडक्शन  सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो सस्पेंस से भरपूर होगी, और यह दर्शाएगी कि किस तरह भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को हिला कर रख दिया था, और भारतीय सशस्त्र बलों को  युद्ध  का  सामना करने के लिए आवश्यक लाभ दिया.

प्रोड्यूसर-एक्टर विद्युत जामवाल का कहना है कि, 'भारतीय इतिहास के कुछ सबसे दिलचस्प प्रसंगों ने आईबी 71 को प्रेरित किया है. इस फिल्म के साथ, एक्शन हीरो फिल्म्स प्रतिभाशाली लेखकों द्वारा परिकल्पित एक दिलचस्प कहानी को उजागर करने का प्रयास करता है. बतौर फिल्म निर्माता, संकल्प रेड्डी के दृष्टिकोण पर मुझे पूरा भरोसा है.'

विद्युत जामवाल ने भरी हॉलीवुड की उड़ान, वंडर स्ट्रीट से जुड़े एक्शन स्टार

हर फतेह युद्ध के मैदान पर  हासिल नहीं की जा सकती ; कुछ जीत चतुर युद्धाभ्यास से पाई  जाती हैं. इस फिल्म में भारत-पाक युद्ध के अग्रदूत को दर्शाया गया है जिसने भारत को इसे जीतने के लिए आवश्यक लाभ दिया था. विद्युत एक खुफिया अधिकारी के रूप में फिल्म की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे और इस फिल्म के लिए वे एक बेहतर लीड हैं. यह एक ऐसी सम्मोहक कहानी है जिसे संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. वे एक ऐसे निर्देशक हैं जो इस फिल्म के विषय के प्रति  निश्चित संवेदनशीलता रखते हैं. फिल्म के निर्माता एक ऐसी कहानी लाने के लिए उत्साहित हैं जो अनसंग हीरोज़ की बहादुरी को दर्शाएगा , जिन्हे देश के प्रति किए गए अपने योगदान के लिए कोई श्रेय नहीं चाहिए.

रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार कहते हैं कि, 'भारतीय सिनेमा में इस विषय का अधिक परीक्षण नहीं किया गया है और भारतीय इतिहास के इस हिस्से की नवीनता और महत्व ने हमें विद्युत और संकल्प के साथ मिलकर इस कहानी को प्रोड्यूस करने के लिए प्रेरित किया है. हम दर्शकों के समक्ष ढेर सारे रोमांच के साथ इतिहास से जुड़ी एक झलक को प्रस्तुत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.'
 

निर्देशक संकल्प रेड्डी का कहना है की, 'आईबी 71 यह दर्शाती है कि जीत से पहले क्या होता है और ऐसी वीरता की कहानी बताता है जो बहुत ही अलग है. इस विषय से मैं तब जुड़ा जब मुझे इसकी कहानी सुनाई गई। मुझे बेहद खुशी है कि निर्माताओं ने मेरे विज़न पर जबरदस्त भरोसा दिखाया है, यह फिल्म वास्तव में मेरे लिए बेहद खास है.'
एक्शन हीरो फिल्म्स द्वारा निर्मित और अब्बास सैय्यद द्वारा सहनिर्मीत इस फिल्म को संकल्प रेड्डी डायरेक्ट करेंगे. विद्युत जामवाल इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे. इस फिल्म में आदित्य शास्त्री की कहानी और स्टोरीहाउस फिल्म्स एलएलपी की पटकथा होगी. इस फिल्म की शूटिंग २०२१ के अंत में शुरू की जायेगी.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive