By  
on  

'ट्रोलिंग की वजह से एक्टर्स न केवल प्रोफेशनली बल्कि मेंटली भी हो जाते है बर्बाद': अरबाज खान

सलमान खान के बड़े भाई और बॉलीवुड के एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हाल ही मे ट्रोलिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है. अरबाज ने सुशांत सिंह राजपूत के केस में कैसे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और इसका उनपर क्या असर पड़ा है? इस बारें में खुलकर बात किया. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अरबाज खान ने कहा कि लगातार ट्रोलिंग के कारण कई कलाकारों को न केवल प्रोफेशनल बल्कि व्यक्तिगत मानसिक तौर पर भी नुकसान पहुंचा है. वह बीते साल को लेकर वह कहते हैं, ' ट्रोलिंग ने बहुत सारे लोगों को बर्बाद कर दिया. ट्रोलर्स ऐसा कर क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे थे और वे किसके नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे? ये पता नहीं, लेकिन इससे बहुत से लोग बर्बाद हुए है. जो इससे निकलना जानते थे वह बाहर निकल गए लेकिन जिन्हें नहीं पता था वो था वह वाकई में डूब गए. इससे बहुत से लोगों को इससे मानसिक क्षति और पेशेवर क्षति हुई है और यह निराधार है. जब देश में अदालतें हैं तो हम मीडिया में लोगों का सर्च कर रहे हैं.'

'सलमान खान द्वारा रिलेशनशिप की सलाह देना मेरे लिए स्टार बनने की सलाह देने जैसा है': अरबाज खान

बता दें कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद अरबाज खान ने बीते साल मुंबई के सिविल कोर्ट में सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाया था. जिन्होंने सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में उनकी संलिप्तता का आरोप लगाया था. इस केस में अरबाज और उनकी फैमली पर भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. 
इस पर अरबाज ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में जो हुआ वह फनी था. क्योंकि बिना किसी आधार पर किसी को कुछ भी कह देना और उसे ही गुनहगार मान लेना फिर बाद में जानबूझ कर ऐसी प्रतिक्रिया देना जो काफी दर्द देने वाला हो, ये सब केवल एक प्रवृत्ति है एक जैसे लोगों की. या यूं कहें तो ये एक झूंड है ऐसी मानसिकता रखने वालों की. ऐसे लोगों के बीच में रहना बेहद कठिन है.

(Source: Indian Express)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive